Home समाचार संसद में सवाल पूछने के लिए महुआ मोइत्रा ने लिए पैसे, बीजेपी...

संसद में सवाल पूछने के लिए महुआ मोइत्रा ने लिए पैसे, बीजेपी सांसद ने स्पीकर से की शिकायत, जा सकती है सदस्यता

SHARE

राहुल गांधी अडानी-अडानी जपते रहते हैं। महुआ मोइत्रा भी अडानी पर सवाल पूछती रहती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगस्त में ग्रीस का दौरा किया था। यह 40 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का दौरा था। तब भी महुआ ने इस दौरे को अडानी से जोड़ दिया था कि अडानी की नजरें यूरोप जाने वाले भारतीय निर्यात के लिए प्रवेश द्वार के रूप में ग्रीक बंदरगाहों पर है। अब यह साफ हो चुका है कि अडानी मुद्दा विदेशी कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा उठाया गया था और उसका मकसद मोदी सरकार को बदनाम करना था, देश की विकास रफ्तार रोकना था और विदेशी निवेश को भी रोकना था। ऐसे में जब राहुल और महुआ अडानी मुद्दा उठाते हैं तो वो विदेशी ताकतों को ही लाभ पहुंचाते हैं और देशविरोधी काम करते हैं। अब महुआ मोइत्रा पर एक गंभीर आरोप लगा है। आरोप के अनुसार, महुआ ने रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछे हैं। महुआ का मामला पैसे के बदले संसद में सवाल पूछने से जुड़े 12 दिसंबर 2005 के ‘कैश फॉर क्वेरी’ प्रकरण की याद दिलाता है। इसमें 11 सांसदों की सदस्यता चली गई थी।

महुआ ने 61 में से 50 सवाल दर्शन हीरानंदानी की कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए पूछे
भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को पत्र लिखकर तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। निशिकांत दुबे ने सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्राई के पत्र का हवाला देते हुए जांच की मांग की। बीजेपी सांसद ने पत्र में लिखा कि महुआ मोइत्रा के हालिया 61 सवालों में से 50 सवाल ऐसे हैं, जो दर्शन हीरानंदानी और उनकी कंपनी के व्यावसायिक हितों की रक्षा करने या उन्हें फायदा पहुंचाने के लिए पूछे गए। लोकसभा के स्पीकर को लिखी चिट्ठी में दुबे ने कहा है कि टीएमसी सांसद एक बिजनेसमैन- दर्शन हीरानंदानी से पैसे लेती हैं और इसके बाद सदन में सरकार से सवाल करती हैं। भाजपा सांसद ने कहा है कि महुआ मोइत्रा ने आईपीसी की धारा 120ए के तहत अपराध किया है और संसद में विशेषाधिकार हनन और सदन की अवमाननना की है। पत्र में उन्होंने कहा, ”मुझे जय अनंत देहाद्राई, अधिवक्ता का एक पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें उन्होंने महुआ मोइत्रा पर सवाल के बदले रिश्वत लेने का आरोप लगाया है।”

महुआ के कुछ प्रश्न सीधे हीरानंदानी से जुड़े थे
कुछ प्रश्न सीधे उस कानूनी मामले से संबंधित हैं जिसका सामना हीरानंदानी को करना पड़ रहा है, जो राजस्व अधिकारियों द्वारा उनके 6 करोड़ डॉलर से अधिक के अघोषित अपतटीय ट्रस्टों की जांच से संबंधित है। मोइत्रा ने जिस तरह से अडानी समूह पर बयानबाजी की, वह स्पष्ट रूप से फंडिंग प्रेरित था। उपहार में दिए गए आईफोन मॉडल के नाम और उन स्थानों तक का विस्तृत विवरण है जहां बैठक हुई थी। मामले में अगर आरोप सही पाए गए तो महुआ मोइत्रा की सदस्यता तो जाएगी ही जेल भी हो सकती है।

महुआ मोइत्रा को अडानी ग्रुप पर सवाल पूछने के लिए मिली मोटी रकम
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की चिट्ठी में खुलासा हुआ है कि मोइत्रा ने संसद में विशिष्ट प्रश्न पूछने की साजिश रची जिसके बदले उन्हें नकदी और महंगे “उपहार” प्राप्त हुए उसके बदले में हीरानंदानी समूह को लाभ पहुंचाने में मदद की गईI आरोप है कि महुआ मोइत्रा को चुनाव प्रचार के लिए अप्रत्यक्ष रूप से 75 लाख और 2 करोड़ रुपये नकद देने के सबूत सामने आए हैं। कथित रूप से उपहार में दी गई वस्तुओं में आईफोन, हीरे और पन्ना के गहने, हर्मीस और लुई वुइटन के स्कार्फ जैसी लक्जरी वस्तुएं, साल्वाटोर फेरागामो के लगभग 35 जोड़े जूते, महंगी फ्रांसीसी और इतालवी वाइन की दर्जनों बोतलें, दुबई से लक्जरी सौंदर्य प्रसाधनों के पैकेट, बैग गुच्ची से और बर्लुटी से मगरमच्छ के चमड़े के बैग, हीरानंदानी द्वारा आवास की व्यापक डिजाइनिंग और पुनर्निर्माण आदि शामिल हैं।

संवैधानिक अधिकारों के उल्लंघन का आरोप
बीजेपी सांसद ने चिट्ठी में लिखा है कि जब भी संसद सत्र होता है, महुआ मोइत्रा और वरिष्ठ तृणमूल सांसद सौगत रॉय के नेतृत्व में अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की चिल्लाने वाली ब्रिगेड, किसी न किसी बहाने से हर किसी के साथ लगातार दुर्व्यवहार कर सदन की कार्यवाही को बाधित करने की आदत रखती है। हैरान करने वाली इस रणनीति के तहत महुआ अन्य सदस्यों के बहस करने के संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन करती हैं, जबकि अन्य सांसद आम लोगों के मुद्दों और सरकार की नीतियों पर चर्चा करना चाहते हैं।

महुआ मोइत्रा आपराधिक साजिश में शामिल
बीजेपी सांसद ने लिखा है कि लोकसभा में प्रश्न पूछने के बदले एक व्यवसायी से धन जुटाने और दूसरे व्यावसायिक समूह को निशाना बनाने का कुत्सित प्रयास किया गया है। जानबूझकर किए गए ऐसे आचरण से स्पष्ट हो गया है महुआ मोइत्रा ‘नैतिकता’ का प्रदर्शन करती हैं, लेकिन वे खुद एक आपराधिक साजिश में शामिल हैं।

महुआ मोइत्रा ने सनातन संस्कृति का अपमान करने के साथ ही देश को नीचा दिखाने में कोर-कसर नहीं छोड़ती हैं। उनके कुछ बयान व कृत्य पर एक नजर-

महुआ मोइत्रा ने देश को बताया ‘सुसु पॉटी रिपब्लिक’
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की करीबी महुआ मोइत्रा ने भारत को ‘सुसु पॉटी रिपब्लिक’ बताकर देश का अपमानित करने का काम किया। पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्विटर ऑफिस में दिल्ली पुलिस के पहुंचने पर 2021 में ट्वीट करते हुए कहा, “हमारे सुसु पॉटी रिपब्लिक में आपका स्वागत है! गौमूत्र पियो, गोबर छिड़को और शौचालय में कानून के शासन को फ्लश करो। दिल्ली पुलिस ने ट्विटर को नोटिस जारी किया और बीजेपी के फर्जी दस्तावेज को मैनीपुलेटेड मीडिया बताने के सही तरीके के लिए उनके कार्यालयों में छापेमारी की।”


मेरे लिए काली का मतलब मांस और शराब स्वीकार करने वाली देवी- मोइत्रा
डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के पोस्टर को लेकर खड़ा हुआ विवाद के बीच मोइत्रा ने जुलाई 2022 में कहा था कि काली के कई रूप हैं। मेरे लिए काली का मतलब मांस और शराब स्वीकार करने वाली देवी है। उन्होंने, ‘यह आप पर निर्भर करता है कि आप अपने भगवान को कैसे देखते हैं। अगर आप भूटान और सिक्किम जाएं तो वहां पूजा में भगवान को व्हिस्की चढ़ाई जाती है। वहीं, आप उत्तर प्रदेश में किसी को प्रसाद में व्हिस्की दे दो तो उसकी भावना आहत हो सकती है। मेरे लिए देवी काली एक मांस खाने वाली और शराब पीने वाली देवी के रूप में है। देवी काली के कई रूप हैं।’

संसद में मंहगाई पर चर्चा के बीच लाखों का बैग छिपाती दिखीं महुआ मोइत्रा
तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा अगस्त 2022 में लोकसभा में महंगाई पर चर्चा के दौरान अपना कीमती लुई वुइटन बैग छिपाती दिखी। तृणमूल कांग्रेस की काकोली घोष दस्तीदार ने जब महंगाई पर बोलना शुरू किया तो उनके बगल में बैठी महुआ मोइत्रा अपना बैग बगल के सीट से नीचे रखने लगी। महंगाई पर बहस शुरू होते ही महुआ अपने महंगे ब्रांडेड बैग को छुपाने लगी। बताया जा रहा है कि महुआ का हैंडबैग लुई वुइटन कंपनी का है, बाजार में इसकी कीमत 1.5 लाख रुपये से अधिक है। ऐसे में लोगों ने सवाल किया कि महंगाई पर चर्चा के समय इतना महंगा हैंडबैग ले जाकर तृणमूल सांसद क्या संदेश देना चाहती है।


पत्रकारों के अपमान पर टीएमसी सांसद मोइत्रा को मांगनी पड़ी माफी
पश्चिम बंगाल में मीडिया के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा की अपमानजनक टिप्पणी को लेकर 2020 में पत्रकारों में काफी आक्रोश देखा गया। इस मामले में कोलकाता प्रेस क्लब ने मोइत्रा से माफी की मांग की थी। इसके बाद सांसद मोइत्रा ने इस संबंध में ट्विटर पर माफी मांगी और साथ ही दो पैसे की तस्वीर वाला एक मीम ट्वीट कर फिर विवाद पैदा कर दिया। इस ट्वीट को लेकर भी काफी आलोचना हुई।

Leave a Reply Cancel reply