दिल्ली शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनीष सिसोदिया समेत कई आरोपियों की 52 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त कर ली है। यह खबर सामने आते ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने करीबी मनीष सिसोदिया के बचाव में सामने आ गए। आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया की सिर्फ 80 लाख की ही संपत्ति जब्त की गई है। केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि ईडी शाम से टीवी चैनलों पर झूठी खबरें चलवा रही है कि मनीष सिसोदिया की 52 करोड़ की संपत्ति ज़ब्त की गयी। ईडी ने असल में जो संपत्ति ज़ब्त की है, उसके काग़ज़ात ये रहे। टोटल 80 लाख की संपत्ति ज़ब्त की है, वो भी 2018 के पहले की, जब एक्साइज नीति बनी ही नहीं थी। सिसोदिया के बॉस दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के यह कहते ही लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर दौड़ाना शुरू कर दिया। बीजेपी नेता हरीश खुराना ने लिखा, ‘काहे जनता को घुमा रहे हो अरविंद केजरीवाल जी। प्रॉपर्टी अटैच हुई है घोटाले की वजह से। अभी तो बहुत रिकवरी बाकी है। चिंता ना करो आपसे भी रिकवरी होगी। वैसे, यह तो बताओ अगर केस में कुछ नहीं है तो मनीष सिसोदिया की बेल क्यों बार बार रिजेक्ट कर रहा है कोर्ट। आप तो अपने दिन गिनो। आपका नंबर भी आएगा।
काहे जनता को घुमा रहे हो @ArvindKejriwal जी।
प्रॉपर्टी अटैच हुई है घोटाले कि वजह से।अभी तो बहुत रिकवरी बाक़ी है।चिंता ना करो आपसे भी रिकवरी होगी।
By the way, यह तो बताओ अगर केस में कुछ नहीं है तो मनीष सिसोदिया की बेल क्यों बार बार रिजेक्ट कर रहा है कोर्ट।
आप तो अपने दिन… https://t.co/Gi9O7Cwsf7
— Harish Khurana (@HarishKhuranna) July 7, 2023
सोशल मीडिया पर इसको लेकर केजरीवाल की फजीहत हो रही है। आप भी देखिए लोग क्या- क्या कमेंट कर रहे हैं।
ये लाख टके का प्रश्न है, यह तो बताओ अगर केस में कुछ नहीं है तो मनीष सिसोदिया की बेल क्यों बार बार रिजेक्ट कर रहा है कोर्ट?
— ErSkmTechnotek (@er_skm) July 7, 2023
अरविंद जी उच्चतम न्यायालय में जाकर ED के ख़िलाफ़ केस क्यों नहीं लगा देते ?
आप और आपकी गप्पे
कहा से कहा पहुँच गये फिर भी मासूम बनते हो🤦 pic.twitter.com/AeTZbsSdVF
— AJ Ayush (@AJ_Opinion) July 7, 2023
बस अब बहुत हुआ अरविंद!
आप एक बार में 100 व्यक्तियों को बेवकूफ बना सकते हैं लेकिन एक ही व्यक्ति को सौ बार बेवकूफ नहीं बना सकते।
आपकी बेईमानी, आपका भ्रष्टाचार सतह पर सबको दिख रहा है, उसमें से बदबू निकल रही है और आप चाहते हैं कि हम आंख और नाक बंद करके बैठे रहें??
बस करो बाबू😊— Mukesh Pathak🍯FaBA (@MukeshPathakji) July 8, 2023
सबको पता है असली भ्रष्टाचारी तुम्हीं हो…
चिंता मत करो, जल्दी ही तुम्हारी इच्छा भी पूरी होगी….तुम भी पकड़े जाओगे..
जैसे मनीष सिसोदिया को बोलते थे कि हिम्मत है तो पकड़ के दिखाओ…? गया ना शराब मंत्री जेल
— Dr. Rohit Upadhyay (@rohitTeamBJP) July 7, 2023
५० करोड़ के शीशमहल में रहने वाले भ्रष्टाचार पे ज्ञान दे रहें है?
— Muktanshu (@muktanshu) July 7, 2023
कोर्ट ने चौथी बार जमानत ख़ारिज की है सिसोदिया की , कुछ तो शर्म कर ले ।
जितना दिन भर प्रधानमन्त्री का नाम लेता है उसका 10% भी काम कर लिया होता तो आज दिल्ली नरक नही बनी होती ।— Amit Singh Rajawat (@satya_AmitSingh) July 8, 2023