Home समाचार किसान दिखने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है! किसानों के बीच राहुल...

किसान दिखने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है! किसानों के बीच राहुल के फोटो शूट पर लोग ले रहे मजे, आप भी देखिए

SHARE

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार सुबह हरियाणा के सोनीपत में बरोदा क्षेत्र के मदीना गांव में खेती-किसानी करने पहुंच गए। यहां उन्होंने ट्रैक्टर चलाकर खेत की जुताई के साथ धान की रोपाई भी की। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के बेटे राहुल ने यहां किसानों के साथ ही बैठकर नाश्ता भी किया। यह इलाका कांग्रेस का गढ़ रहा है और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा का गृह क्षेत्र रोहतक इस बरोदा क्षेत्र से सटा हुआ है। कांग्रेस विधायक इंदूराज नरवाल उर्फ भालू विधायक के क्षेत्र में राहुल गांधी पूरे तामझाम के साथ पहुंचे थे। उनके ट्रेक्टर चलाने, धान रोपने, किसानों के साथ बातचीत करने और खेत में चहलकदमी करने का बाकायदा वीडियो भी शूट करवाया गया। फोटो शूट और वीडियो शूट करने में एक पूरी टीम ही लगी थी। कई लोग अलग-अलग एंगल से वीडियो शूट कर रहे थे। ऐसे में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बेटे राहुल गांधी के फोटो शूट की तस्वीरें सामने आते ही लोग उनपर तंज कसने लगे। लोग कह रहे हैं कि आखिर किसान दिखने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है! आप भी देखिए लोग सोशल मीडिया पर किस तरह से मजे लगे रहे हैं-

Leave a Reply