Home समाचार कन्हैया की कांग्रेस में एंट्री को लेकर पार्टी में दंगल, सोशल मीडिया...

कन्हैया की कांग्रेस में एंट्री को लेकर पार्टी में दंगल, सोशल मीडिया पर यूजर्स कह रहे हैं- टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ कांग्रेस

SHARE
फोटो ट्विटर

वामपंथी नेता कन्हैया कुमार की कांग्रेस में एंट्री को लेकर पार्टी में दंगल शुरू हो गया है। कन्हैया कुमार के पार्टी में शामिल होने के विवाद के बीच पार्टी के सीनियर लीडर मनीष तिवारी ने सवाल उठाए हैं। मनीष तिवारी ने ट्वीट कर कहा है कि कुछ कम्युनिस्ट लीडर्स के कांग्रेस में आने की अटकलें हैं। ऐसे में 1973 में छपी कम्युनिस्ट इन कांग्रेस पढ़ी जानी चाहिए। चीजे जितनी बदलती हैं उतनी ही समान लगती हैं।

सोशल मीडिया पर भी कन्हैया कुमार को लेकर यूजर्स सवाल उठा रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि सर्जिकल स्ट्राइक की एनिवर्सिरी पर कांग्रेस भारत तेरे टुकड़े होंगे वाले कांग्रेस कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी को स्वीकार कर रही है। ये कोई संयोग नहीं है, भारत के टुकड़े करने वालों के साथ हाथ मिलाना कांग्रेस की आदत है।

Leave a Reply