Home समाचार इंडिया टुडे ग्रुप ने गुजरात में केजरीवाल का माहौल बनाने के लिए...

इंडिया टुडे ग्रुप ने गुजरात में केजरीवाल का माहौल बनाने के लिए AAP समर्थक को दी नौकरी, एजेंडा जारी है…

SHARE

इंडिया टुडे ग्रुप के मीडिया प्लेटफार्म द लल्लनटॉप ने गुजरात में केजरीवाल का माहौल बनाने के लिए AAP समर्थक को नौकरी दी है। इसे पत्रकारिता की नैतिकता के लिहाज से उचित नहीं ठहराया जा सकता है। आम तौर पर यह माना जाता है मीडिया समाज को आईना दिखता है यानी समाज जिस रूप में है उसे दिखाया जाता है। अगर समाज में गड़बड़ी है तो गड़बड़ी और अच्छाई है तो अच्छाई दिखाना संवाददाताओं का कर्तव्य होता है। लेकिन जब आप किसी पार्टी से जुड़े होते हैं तो आपका निष्पक्ष रह पाना संदिग्ध हो जाता है। ऐसे में उस समाचार की विश्वसनीयता पर भी लोग संदेह करने लगते हैं। इंडिया टुडे जैसे प्रतिष्ठित संस्थान को यह शोभा नहीं देता कि वह किसी पार्टी से जुड़े लोगों को नौकरी पर रख ले। इससे उनकी ही विश्वसनीयता को संदेह की नजर देखा जाएगा। नूपुर पटेल जो कल तक आम आदमी पार्टी के समर्थन में सोशल मीडिया में आवाज उठाती रही हैं अब गुजरात चुनाव से ठीक पहले वह इंडिया टुडे ग्रुप के मीडिया प्लेटफार्म द लल्लनटॉप से जुड़ गई हैं। इन दिनों वह गुजरात से ताबड़तोड़ रिपोर्टिंग भी कर रही हैं यानी एजेंडा जारी है…

इस मुद्दे पर टि्वटर यूजर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं। टि्वटर यूजर अंकुर ने कहा कि गुजरात चुनाव से ठीक पहले केजरीवाल को बढ़ावा देने के लिए आप कार्यकर्ता नूपुर पटेल को लल्लनटॉप में काम पर रखा गया। उन्होंने कहा कि इंडिया टुडे समूह पूरी तरह से आप का आईटी सेल बन गया है। उन्होंने इसके साथ ही नूपुर के कुछ ट्वीट भी शेयर किए हैं जिसमें वह केजरीवाल का समर्थन कर रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केजरीवाल के समर्थन वाले कई ट्वीट्स अब हटा दिए गए हैं।

अंकुर सिंह ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि नूपुर पटेल ने आम आदमी पार्टी का प्रचार वीडियो भी बनाया है। फिर पार्टी ने नूपुर को लल्लनटॉप में नौकरी दिलवाई। अब वह लल्लनटॉप में केजरीवाल का प्रमोशन करती हैं। उन्होंने नूपुर वह वीडियो भी शेयर किया जिसमें वह आप का प्रचार करती नजर आ रही है। नूपुर ने 2015 के एक ट्वीट में शेख रहमत से कहा कि पीएम मोदी के विरोध में मैंने गुजरात में बीफ खाया।

एक अन्य सोशल मीडिया यूजर स्वप्ना सेन ने कहा कि नमस्ते @saurabhtop (द लल्लनटॉप के एडिटर) महोदय, मैं आपके सबसे पुराने और सबसे बड़े फालोअर में से एक हूं! आपकी तटस्थता के कारण आपसे प्यार किया और कभी परवाह नहीं की… अगर आपने भाजपा या किसी पार्टी की आलोचना की! लेकिन ऐसा नहीं किया जाता है! आप के लिए काम करने वाला और भाजपा को गाली देने वाला कोई व्यक्ति तटस्थ पत्रकारों की आपकी टीम का हिस्सा कैसे हो सकता है।

इस मुद्दे पर अन्य लोगों की प्रतिक्रियाएं आप भी देखिए-

Leave a Reply Cancel reply