Home समाचार छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने गारंटी देने में कांग्रेस को पीछे छोड़ा, ‘मोदी...

छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने गारंटी देने में कांग्रेस को पीछे छोड़ा, ‘मोदी की गारंटी’ की 20 घोषणाएं बनेंगी गेमचेंजर

SHARE

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। जनता को लुभाने के लिए अपने चुनावी पिटारे से एक से बढ़कर एक गारंटी निकाल रहे हैं। लेकिन सबसे बड़ी गारंटी यानी ‘मोदी की गारंटी’ के सामने सब फिके नजर आ रहे हैं। बीजेपी ने ‘मोदी की गारंटी’ के नाम से अपना घोषणापत्र जारी किया है। इसमें बीस ऐसी घोषणाएं हैं, जो चुनाव में गेमचेंजर साबित हो सकती है। बीजेपी ने कांग्रेस से बड़ी घोषणाएं कर उसका पूरा खेल ही बिगाड़ दिया है। बीजेपी ने जनता के हित में कांग्रेस से आगे बढ़कर वादे कए हैं। इसमें धान खरीद से लेकर मकान देने तक 20 घोषणाएं शामिल हैं। 

छत्तीसगढ़ के लिए मोदी की गारंटी 2023

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार (3 नवंबर, 2023) छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीजेपी कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बीजेपी का संकल्प पत्र ‘मोदी की गारंटी’ जारी किया। बीजेपी ने अपने घोषणापत्र का नाम ‘छत्तीसगढ़ के लिए मोदी की गारंटी 2023’ रखा है। घोषणा पत्र जारी करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि अब मैं भाजपा की ओर से आश्वासन देता हूं कि हम अगले पांच वर्षों में छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने के लक्ष्य के साथ काम करेंगे। हम कृषि उन्नति योजना की शुरुआत करेंगे। राज्य सरकार बनने के बाद किसानों का 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जाएगा। अभी किसानों को 2700 रुपये मिलता है। इसके साथ ही एक लाख खाली पदों को भरने, सस्ते गैस सिलेंडर समेत कई वादे किए हैं।

                             कांग्रेस पर भारी मोदी गारंटी
      मोदी की गारंटी     कांग्रेस की गारंटी
18 लाख गरीबों को पक्का मकान 17.5 लाख गरीबों को आवास बनाकर देने का वादा
21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी की गारंटी 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीद का वादा
3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर खरीद,पंचायत भवन से पैसों का भुगतान 3000 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीद
भूमिहीन मजदूरों को 10,000 रुपये सालाना देने का ऐलान भूमिहीन मजदूरों को 7,000 रुपये सालाना देने का वादा
तेंदूपत्ता की 5500 रुपये प्रति बोरे खरीद तेंदूपत्ता की 4000 रुपये प्रति बोरे खरीद
500 रुपये में गरीबों को एलपीजी सिलेंडर देने का वादा 500 रुपये में गरीबों को रसोई गैस का सिलेंडर
गरीबों को 10 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा 10 लाख तक का इलाज फ्री करवाने का ऐलान

1 लाख सरकारी पद भरने, 6 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा

बीजेपी ने युवाओं का भविष्य बेहतर बनाने के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं। इसमें एक लाख सरकारी पदों को भरने के साथ ही 6 लाख युवाओं को रोजगार देने के लिए नया रायपुर को सेंट्रल भारत का इनोवेशन हब बनाना शामिल है। दिल्ली-एनसीआर की तर्ज पर रायपुर, नया रायपुर, दुर्ग और भिलाई नगर के विकास लिए स्टेट कैपिटल रीजन (एनसीआर) बनाया जाएगा। युवाओं को स्वराजोगार से जोड़ने के लिए छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना की शुरुआत होगी। इसमें युवाओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी के साथ ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा। एपीएससी की तर्ज पर परीक्षाएं होंगी। तुंहर दुवार के तहत 1.5 लाख बेरोजगारों की भर्ती का वादा किया गया है।

एम्स और आईआईटी की तर्ज पर संस्थान खोले जाएंगे

एम्स की तर्ज पर सीआईएमएस और आईआईटी की तर्ज पर सीआईटी बनाया जाएगा। कॉलेज जाने के लिए छात्र-छात्राओं को सीधे खाते में ट्रेवल अलॉवंस दिया जाएगा। बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में 500 नए जन औषधि केंद्र खोलने का भी वादा किया है। छत्तीसगढ़ के लोगों को राम लला के दर्शन के लिए अयोध्या ले जाने की व्यवस्था की जाएगी। शक्तिपीठ परियोजना के तहत चार धाम परियोजना की तर्ज पर शक्तिपीठों के लिए 1000 किलोमीटर की परियोजना तैयार की जाएगी। रानी दुर्गावी योजना की शुरुआत होगी, जिसमें बीपीएल परिवारों में जन्म लेने वाली बालिकाओं को 1.5 लाख रुपये का आश्वासन प्रमाण पत्र मिलेगा। मातृ वंदन योजना के तहत महिलओं को 12000 रुपये सालाना सहायता दी जाएगी।

3 दिसंबर को जनता सुनाएंगी घोषणापत्र पर फैसला

गौरतलब है कि घोषणापत्र जारी करने के मामले में बीजेपी और कांग्रेस पहले आप, पहले आप वाले मोड में थे। अब दोनों के घोषणापत्र जनता की अदलात में पेश हो चुके हैं। अब जनता को अपना फैसला सुनाना है कि किसका घोषणापत्र बेहतर और उनके हित में हैं। बीजेपी के घोषणापत्र समिति के संयोजक विजय बघेल ने बताया कि 3 अगस्त से 3 नवंबर के बीच बीजेपी का संकल्प पत्र तैयार किया गया। छत्तीसगढ़ विधानसभा की 90 सीटों के लिए मतदान दो चरणों में 7 नवंबर और 17 नवंबर को होगा। चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। इसी बीच ईडी के एक दावे ने कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ईडी ने दावा है कि महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रवर्तकों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अब तक 508 करोड़ रुपये दिए हैं। इससे सियासी तूफान खड़ा हो गया है।

Leave a Reply