Home समाचार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को ले डूबेगा महादेव सट्टेबाजी ऐप, ईडी का दावा-...

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को ले डूबेगा महादेव सट्टेबाजी ऐप, ईडी का दावा- सीएम भूपेश बघेल को मिले 508 करोड़ रुपये, पीएम मोदी ने भी साधा निशाना

SHARE

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर हैं। सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बड़ा खुलासा कर सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। ईडी ने कहा है कि ऑनलाइन सट्टेबाजी महादेव ऐप के प्रवर्तकों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अब तक 508 करोड़ रुपये दिए हैं। ईडी ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि 5.39 करोड़ रुपये के साथ गिरफ्तार किए गए असीम दास ने पूछताछ में मुख्यमंत्री को पैसा दिए जाने की बात कही है। ईडी के इस खुलासे से कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। शनिवार को दुर्ग की रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सवाल किया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बताएं कि घोटाले से उनका क्या संबंध?

प्रधानमंत्री मोदी ने दुर्ग में सभा को संबोधित करते हुए बिना नाम लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इन्होंने महादेव को भी नहीं छोड़ा। दो दिन पहले रायपुर में रुपयों का ढेर मिला है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लोग कह रहे हैं कि ये पैसा सट्टेबाजों का है। जुए का खेल खेलने वालों का है। जो उन्होंने छत्तीसगढ़ के नौजवानों, गरीबों को लूटकर जमा किया हुआ है। लूट के इन्हीं पैसों से कांग्रेस नेता अपने घर भर रहे हैं। मीडिया में आ रहा है कि इन पैसों के तार छत्तीसगढ़ के उन (सीएम बघेल) तक जा रहे हैं। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा मालूम है न किन तक जा रहे हैं। उन्हें को बताना चाहिए दुबई में बैठे घोटाले को आरोपियों के साथ उनके क्या संबंध हैं। सीएम बौखला गए हैं, मैदान में उतर आए हैं।

बीजेपी नेता लगातार मुख्यमंत्री बघेल पर हमलावर हैं। ईडी के दावे के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर हमला बोला है। पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा “अब तो स्पष्ट हो गया है कि महादेव ऐप 508 करोड़ रुपये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास आया है। असीम दास को गिरफ्तार किया गया है। और उसकी कार से 5.37 करोड़ रुपये जब्त हुए। असीम दास ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम से पैसे देने की बात कही। यही असीम दास महादेव ऐप का प्रमोटर भी है। रमन सिंह ने कहा कि अब समझ में आ रहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ईडी से इतना डरते क्यों हैं और रोज सुबह शाम ईडी का नाम क्यों लेते रहते हैं।

गौरतलब है कि ईडी ने गुरुवार (2 नवंबर, 2023) को छत्तीसगढ़ में छापेमारी कर पांच करोड़ रुपये नकद जब्त किए। राजधानी रायपुर के एक होटल से लगभग 3.12 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए, जबकि भिलाई में एक घर से 1.80 करोड़ रुपये बरामद किए गए। ईडी ने एक व्यक्ति को भी पकड़ा है, जिस पर कथित तौर पर इस राशि के लिए कूरियर के रूप में काम करने का आरोप है और जो कथित तौर पर पैसे पहुंचाने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से भारत आया था। सूत्रों के अनुसार, ईडी को संदेह है कि उक्त राशि महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामले के संचालन से जुड़ी हुई है, जिसकी जांच धन शोधन रोधी कानून के तहत की जा रही है। महादेव बेटिंग ऐप ऑनलाइन सट्टेबाजी का ऐप है जिसके मेन प्रमोटर छत्तीसगढ़ के सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल हैं। इससे पहले मामला तब चर्चा में आया था जब एजेंसी ने रणबीर कपूर, कपिल शर्मा जैसे बॉलीवुड से जुड़ी कई हस्तियों को तलब किया था। इन सभी पर महादेव बेटिंग ऐप के प्रमोटरों से पैसे लेने का आरोप लगाया गया है।

Leave a Reply