प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ की बेटी से किया अपना वादा निभा दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ की बेटी आकांक्षा को पत्र लिख कहा है कि उन्हें स्केच मिल गया है। दरअसल में 2 नवंबर को प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के कांकेर में रैली कर रहे थे। इस दौरान रैली में एक बच्ची काफी देर से उनका एक स्केच लेकर खड़ी थी। प्रधानमंत्री मोदी की नजर जब उस लड़की पर पड़ी तो उन्होंने प्यार से कहा, ‘बेटी ये आपकी तस्वीर मैंने देखी है। तुम इतना बढ़िया काम करके लाई हो। मैं तुम्हें आशीर्वाद देता हूं। लेकिन बेटी थक जाओगी, तुम कब से खड़ी हो। मैं पुलिस के जवानों से कहता हूं कि वो तस्वीर बेटी देना चाहे तो उस तस्वीर को ले लीजिए, और ये मुझे जरूर पहुंच जाएगी। थैंक्यू बेटा थैंक्यू। बहुत बढ़िया काम किया है तुमने और तुम्हारा पता उसमें लिख देना। मैं जरूर तुझे चिट्ठी लिखूंगा।’ प्रधानमंत्री के कहने के बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बच्ची का नाम और पता नोट कर उससे स्केच ले लिया। देखिए वीडियो-
प्रधानमंत्री मोदी ने अपना वादा निभाते हुए अगले ही दिन 3 नवंबर को बेटी आकांक्षा को पत्र लिखकर धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पत्र में लिखा, “प्रिय आकांक्षा, शुभाशीष और आशीर्वाद। कांकेर के कार्यक्रम में आप जो स्केच लेकर आई थीं वह मुझ तक पहुंच गया है। इस स्नेहपूर्ण अभिव्यक्ति के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। भारत की बेटियां ही देश का उज्ज्वल भविष्य हैं। आप सभी से मिलने वाला यह स्नेह और अपनापन राष्ट्र की सेवा में मेरी ताकत है। हमारी बेटियों के लिए एक स्वस्थ, सुरक्षित और सुविधाओं से युक्त राष्ट्र का निर्माण ही हमारा लक्ष्य रहा है।
छत्तीसगढ़ के लोगों से मुझे हमेशा बहुत प्यार मिला है। देश की तरक्की की राह में भी प्रदेश के लोगों ने बढ़-चढ़कर सहयोग दिया है। अगले 25 साल आप जैसे युवा साथियों और देश के लिए महत्वपूर्ण रहने वाले हैं। इन वर्षों में हमारी युवा पीढ़ी विशेष रूप से आप जैसी बेटियां, अपने सपनों को पूरा करते हुए देश के भविष्य को नई दिशा प्रदान करेंगी। आप खूब पढ़ें, आगे बढ़ें और अपनी सफलताओं से परिवार, समाज और देश का नाम रोशन करें। आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ।”
अब सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी का यह पत्र वायरल हो रहा है। लोग पत्र को शेयर कर कह रहे हैं कि मोदी जी ने पूरा किया, छत्तीसगढ़ की बेटी से किया अपना वादा।
मोदी जी ने पूरा किया, छत्तीसगढ़ की बेटी से किया अपना वादा। pic.twitter.com/N8yao6hg2T
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) November 4, 2023
मात्र 2 दिनों के अंदर प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने अपना वादा किया पूरा।
मोदी जी जो कहते, हैं वो करते हैं। pic.twitter.com/z7J4ALg4gQ
— Vikram Mittal🇮🇳 (@VikramMittalBjp) November 4, 2023
छत्तीसगढ़ की बेटी से किया वादा पूरा कर प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी यह साबित कर दिया है कि पूरा देश उनके परिवार की तरह है
PM ने बच्ची को चिठ्ठी लिख आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी….🙌 https://t.co/WCdV7UnkcO
— Punam Keshari 🦋 (@Punam_Keshari01) November 4, 2023
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने छत्तीसगढ़ की बेटी को दिया वचन पूरा किया… pic.twitter.com/x3RYmTxaS3
— Dr. Mahendra Nath Pandey (@DrMNPandeyMP) November 4, 2023
छत्तीसगढ़ की बेटी आकांक्षा से किया वादा
पीएम @narendramodi ने निभाया
पत्र लिखकर धन्यवाद जताया 🙏 pic.twitter.com/sLqduaQJLu— Neetu Dabas 🇮🇳 (@INeetuDabas) November 4, 2023
अधिकार और लाभकारी स्कीमों के साथ-साथ देश की बेटियों को प्यार और सम्मान भी दे रहे हैं प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी जैसे छत्तीसगढ़ की इस बेटी को दिया वचन पूरा किया 🙏🏻@PMOIndia pic.twitter.com/D2dAz1dUT6
— Satnam Singh Sandhu (@satnamsandhuchd) November 4, 2023
छत्तीसगढ़ की बेटी से किया वादा
पीएम @narendramodi ने निभाया 🙏 pic.twitter.com/xtVCVYAO7N— Social Tamasha (@SocialTamasha) November 4, 2023