Home समाचार पेट्रोल बम फेंकने के लिए बड़ी-बड़ी गुलेलें लगाई गई थी – केजरीवाल...

पेट्रोल बम फेंकने के लिए बड़ी-बड़ी गुलेलें लगाई गई थी – केजरीवाल के पार्षद ताहिर के घर पर भी मिले थे गुलेल और पेट्रोल बम

SHARE

दिल्ली हिंसा की भयावह तस्वीरें सामने आ रही है। दंगों के दौरान हिंसा और आगजनी फैलाने के लिए बड़ी-बड़ी गुलेलों का इस्तेमाल किया गया। दंगाइयों और उपद्रवियों ने ठेले को गुलेल का रूप दिया ताकि पेट्रोल बम को दूर तक फेंका जा सके। नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के कई इलाकोंं में भारी तबाही हुई है। लोगों की दुकानों और घरों में आग लगाए गए। 

अरविंद केजरीवाल के पार्षद ताहिर के घर पर भी गुलेल और पेट्रोल बम बरामद किए गए हैं। ताहिर पर इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) के कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या के आरोप हैं। अंकित शर्मा के परिवार वालों ने अपने बेटे की मौत के लिए आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आम आदमी पार्षद के घर के छत पर भारी मात्रा में पेट्रोल पंप और ईंट पत्थर मिले हैं। एक वायरल वीडियो में ताहिर खुद डंडा लिए छत खड़ा दिखाई दे रहा है, हालांकि ताहिर का कहना है कि दंगाइयों ने उसके घर पर कब्जा कर लिया और उसका गलत इस्तेमाल किया लेकिन वायरल वीडियो से आप पार्षद ताहिर की हकीकत सामने आ गई है।

दिल्ली हिंसा में 34 लोगों की मौत होने की खबरे है और करीब 300 से ज्यादा लोग घायल है। हिंसा फैलाने के जुर्म में अब तक 130 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 

 

Leave a Reply