Home समाचार पीएम मोदी के फैन हुए हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड गेरे, कहा- नरेन्द्र मोदी...

पीएम मोदी के फैन हुए हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड गेरे, कहा- नरेन्द्र मोदी में दिखती है भारतीय संस्कृति की झलक, वैश्विक भाईचारे का दिया संदेश

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारतीय संस्कृति के सबसे बड़े ब्रांड एम्बेसडर हैं। उन्होंने भारतीय संस्कृति, परंपराओं और विरासत को विश्‍व के कोने कोने तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई हैं। 21 जून को नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र का मुख्यालय भी भारत के सांस्कृतिक उत्थान का साक्षी बना, जब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 180 देशों के लोगों ने एक साथ योग किया। योग सत्र में सर्वाधिक देशों के लोग शामिल होने के मामले में इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। इस दौरान हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गेरे ने भी प्रधानमंत्री के साथ योग किया। रिचर्ड प्रधानमंत्री मोदी के बगल में बैठे दिखे।

ऐतिहासिक योग सत्र के दौरा मीडिया से बात करते हुए अभिनेता रिचर्ड गेरे ने कहा कि उन्हें इस योग सत्र में शामिल होकर अच्छा महसूस हो रहा है। आज जो माहौल दिखाई दे रहा है, उससे यूएन की इमारत भी जोश से भर जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि उनमें भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई देती है। वो भारतीय संस्कृति की उपज हैं और भारतीय संस्कृति की तरह एक विशाल जगह से आते हैं। रिचर्ड गेरे ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा योग पर दिए गए संदेश को वैश्विक भाईचारे का संदेश बताया और कहा कि हम इसे बार-बार सुनना चाहते हैं। 

यूएन मुख्याल में आयोजित योग सत्र में प्रधानमंत्री मोदी भी एक योग गुरु के रूप में नजर आ रहे थे। यूएन जनरल असेंबली के अध्यक्ष साबा कोरोसी और अभिनेता रिचर्ड गेरे के बीच सफेद रंग की एक योग टी-शर्ट और पायजामा पहनकर बैठे प्रधानमंत्री मोदी आत्मविश्वास और ऊर्जा से भरे हुए थे। सोशल मीडिया में शेयर किए गए योग कार्यक्रम के वीडियो और तस्वीरों में रिचर्ड गेरे को प्रधानमंत्री मोदी का अनुसरण करते और आसन करते हुए देखा जा सकता है। करीब 73 वर्ष की आयु में भी प्रधानमंत्री मोदी ने जिस तरह योग सत्र का नेतृत्व किया, उसने भारत सहित पूरे विश्व की युवा पीढ़ी और हर आयुवर्ग के लोगों को योग के माध्यम से सेहतमंद और आरोग्य रहने का संदेश दिया। 

गौरतलब है कि 2015 में रिचर्ड गेरे ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी। वह भारतीय संस्कृति से काफी प्रभावित हैं। वो अभिनेता होने के साथ ही तिब्बत में मानवाधिकारों के लिए काम करते हैं। नेपाल यात्रा के दौरान दलाई लामा से मिलने के बाद रिचर्ड गेयर बौद्ध हो गए। वह दलाई लामा से मिलने के लिए लगातार भारत के धर्मशाला आते रहते हैं। दलाई लामा के जन्मदिन के मौके पर पिछले साल भारत के धर्मशाला पहुंचे थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने में किस तरह काम किया है, इसकी झलक विदेशी राष्ट्राध्यक्षों के भारत के अलग अलग शहरों के दौरे से मिलती है…

काशी में जी-20 की 100वीं बैठक, विदेशी मेहमानों का पारंपरिक तरीके से स्वागत

जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए इटली, ब्राजील, यूरोपीय यूनियन, फ्रांस, जापान, रसिया, सिंगापुर आदि देशों के मेहमान काशी पहुंचे। यहां एयरपोर्ट पर कहीं धोबिया नृत्य तो कहीं शहनाई वादन के बीच तिलक लगाकर प्रतिनिधियों की अगवानी हुई।

पीएम मोदी ने जिनपिंग को यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों की सैर कराई

प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति जिनपिंग ने 11-12 अक्तूबर, 2019 को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग दो दिवसीय भारत के दौरेे पर चेन्नई के महाबलीपुरम पहुंचे। दक्षिण भारत के परम्‍परागत पोशाक पहने प्रधानमंत्री मोदी ने खुद राष्ट्रपति जिनपिंग को यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों की सैर कराई थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात के बाद तमिलनाडु के महाबलीपुरम में पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है।

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग इससे पहले 2014 में भी भारत का दौरा कर चुके हैं। अपने 3 दिवसीय दौरे पर शी जिनपिंग नई दिल्ली के अलावा गुजरात भी गए थे।

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे 2017 में 2 दिन के दौरे पर 13 सिंतबर को अहमदाबाद गए, जहां प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी आगवानी की थी। दोनों नेताओं ने बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की नींव रखी थी।

इजराइल के तत्कालीन प्रधानमंत्री बैंजामिन नेतान्याहू ने भी 2018 में अहमदाबाद का दौरा किया था, जहां पीएम मोदी ने उनकी आगवानी की थी। बैंजामिन नेतान्याहू करीब डेढ़ दशक बाद भारत के दौरे पर आने वाले पहले इजराइली प्रधानमंत्री थे। 

12 दिसंबर 2015 को जापानी प्रधानमंत्री शिंजो अबे वाराणसी गए थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में हिस्सा भी लिया था। 

12 मार्च, 2018 को फ्रांस के राष्ट्रपति एमानुएल मैक्रों भी नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी गए। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के साथ गंगा नदी से दशाश्वमेध घाट तक करीब 500 मीटर तक बोट राइड का लुफ्त उठाया था। 

दिसंबर 2016 में ‘हार्ट आफ एशिया’ सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ पीएम मोदी ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका।

ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल के साथ पीएम मोदी ने दिल्ली स्थित अक्षरधाम मंदिर का दौरा किया। 

जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल का बेंगलुरू के बॉश रिसर्च सेंटर में स्वागत किया गया।  

वाराणसी में आयोजित 15वें प्रवासी भारतीय दिवस में मॉरीशस के पीएम प्रविंद जगन्नाथ के साथ पीएम मोदी।

Leave a Reply Cancel reply