Home समाचार आम आदमी पार्टी सरकार को बड़ा झटका,दिल्ली के बाद अब पंजाब में...

आम आदमी पार्टी सरकार को बड़ा झटका,दिल्ली के बाद अब पंजाब में भी घर-घर राशन पहुंचाने की योजना पर हाईकोर्ट की रोक

SHARE

आम आदमी पार्टी की दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार के बाद अब पंजाब में भगवंत मान सरकार को भी बड़ा झटका लगा है। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने मान सरकार की घर-घर राशन पहुंचाने की योजना पर रोक अगले आदेश तक लगा दी है। हाईकोर्ट ने इसको लेकर सरकार को नोटिस भी जारी किया है। सरकारी राशन की दुकानें चलाने वाले ‘डिपो होल्डर एसोसिएशन’ ने इस बारे में हाईकोर्ट में अर्जी दी थी। याचिका में घर-घर राशन पहुंचाने के नाम पर निजी कंपनी को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया गया है।

याचिकाकर्ताओं का कहना है कि भारत सरकार की सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उचित मूल्य की दुकानों के जरिए ही राशन पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। लेकिन पंजाब सरकार अपने फायदे के लिए यह काम निजी कंपनी को देर रही है। याचिकाकर्ताओं का यह भी कहना है कि पंजाब सरकार के इस कदम से राज्य में राशन की करीब 17000 दुकानें बंद हो जाएंगी। याचिकाकर्ता के अलावा भी मान सरकार की घर घर राशन योजना को लेकर लोगों की कई तरह की शिकायते हैं। ऐसे में दिल्ली के बाद अब पंजाब में भी इस योजना पर रोक लगने की चर्चा सोशल मीडिया पर होने लगी है।

Leave a Reply