Home समाचार देश-दुनिया में बीजेपी की गुजरात में रिकॉर्ड तोड़ जीत की चर्चा

देश-दुनिया में बीजेपी की गुजरात में रिकॉर्ड तोड़ जीत की चर्चा

SHARE

बीजेपी को गुजरात विधानसभा चुनावों में मिली प्रचंड जीत की चर्चा दुनिया भर में हो रही है। बीजेपी ने गुजरात में 156 सीटें जीतकर पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। गुजरात में 182 सीटों के लिए हुए चुनाव में बीजेपी को 156 और कांग्रेस को सिर्फ 17 सीटें मिली हैं। राज्य की स्थापना के बाद पहली बार कोई पार्टी इतनी सीटें जीतने में कामयाब हो पाई है। बीजेपी राज्य में 1995 से सत्ता में है यानी 27 साल से कोई चुनाव नहीं हारी है। इस रिकॉर्डतोड़ जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री बनने से पहले श्री मोदी 13 साल तक राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। नरेन्द्र मोदी देश के अब तक के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री हैं और उनकी लोकप्रियता के कारण बीजेपी लगातार राज्य में चुनाव जीतती जा रही है। बीजेपी के इस शानदार जीत की चर्चा देश ही नहीं विदेशी मीडिया में भी है। विदेशी मीडिया में भी गुजरात चुनाव में बीजेपी की जीत की काफी चर्चा है। बीबीसी, सीएनएन, अल जजीरा और गार्जियन समेत तमाम अखबारों में बीजेपी की बंपर जीत की खबर छपी है। आइए देखिए विदेशी मीडिया में छपी खबरों की कुछ तस्वीरें-

अल जजीरा

बीबीसी

सीएनएन

द गार्जियन

द स्ट्रेट्स टाइम्स

Leave a Reply Cancel reply