केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आम बजट भाषण में देश के पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना भी पेश की। कोरोना वायरस महामारी के चलते दो साल की अनिश्चितता और यात्रा प्रतिबंधों के बाद, इस साल के बजट में पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से ‘देखो अपना देश’ योजना की घोषणा की गई। इस नई योजना के बारे में जानकारी देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि देश में कुल 50 गंतव्यों को मिशन मोड के साथ पर्यटन में संपूर्ण पैकेज के रूप में विकसित करने के लिए चुना जाएगा। पिछले कुछ सालों पर नजर डाले तो पर्यटन क्षेत्र के ग्राफ में बढ़ोतरी देखने को मिली है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में कहा कि सरकार टूरिज्म को लेकर मिशन मोड में काम करने वाली है। इससे लोगों को रोजगार के भी काफी अवसर मिलेंगे।
पीएम मोदी ने की थी मध्यम वर्ग के लिए घरेलू पर्यटन की अपील
पर्यटन की विभिन्न योजनाओं के बारे में बात करते हुए सीतारमण ने कहा ‘देखो अपना देश’ मध्यम वर्ग के नागरिकों को विदेशी पर्यटन के बदले घरेलू पर्यटन को प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की अपील से शुरू की गई। थीम आधारित पर्यटन सर्किटों के एकीकृत विकास के लिए, स्वदेश दर्शन योजना शुरू की गई।
सरकार टूरिज्म को लेकर मिशन मोड में काम करेगी
वित्त मंत्री ने भारत के पर्यटन पर कहा कि सरकार टूरिज्म को लेकर मिशन मोड में काम करने वाली है। पर्यटन क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावना है। इस क्षेत्र में विशेष रूप से युवाओं को नौकरी और उद्यमिता के बड़े अवसर मिलेंगे। उन्होंने ऐलान किया कि सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 50 डेस्टिनेशन को चुना है। इन चयनित जगहों को सरकारी मदद दी जाएगी। इसके अलावा सीतारमण ने स्वदेश दर्शन योजना और देखो अपना भारत स्कीम का भी जिक्र किया।
नई पर्यटन योजना से पर्यटन उद्योग में रोजगार बढ़ेगा
निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘इस ‘देखो अपना देश’ योजना का मकसद लोगों को भारत की समृद्ध विरासत और जीवंत संस्कृति को देखने तथा अनुभव करने के लिए प्रोत्साहित करना है।’ उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य लोगों, विशेष रूप से मध्यम वर्ग के नागरिकों को विदेश यात्रा के बजाय भारत में व्यापक रूप से यात्रा करने के लिए प्रेरित करना है। इस नई पर्यटन योजना से पर्यटन उद्योग में रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ेंगी और देश की अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा।
क्या है स्वदेश दर्शन योजना, जिसके तहत करोड़ों के प्रोजेक्ट लगाएगी सरकार?#BharatDarshan | #UnionBudget2023 | #UnionBudget | #Budget2023 | #NirmalaSitharaman https://t.co/yhHQW9vxMA
— Asianetnews Hindi (@AsianetNewsHN) February 1, 2023
पर्यटन विकास के लिए करोड़ों के प्रोजेक्ट लाए जाएंगे
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी स्वदेश दर्शन के तहत पर्यटन विकास के लिए करोड़ों के प्रोजेक्ट लाए जाएंगे। इस योजना के जरिए भारत के सभी तीर्थ स्थलों पर परिवहन, आर्थिक स्थिति, रोजगार और भोजन आदि आवश्यक चीजों पर ध्यान दिया जाएगा। स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत पर्यटन क्षमता वाली जगहों को योजनाबद्ध तरीके और प्राथमिकता के साथ विकसित किया जाएगा। साथ ही उस क्षेत्र में आर्थिक विकास को बढ़ावा देने और रोजगार उत्पादन करने की भी योजना रहेगी।
‘देखो अपना देश’ योजना घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने की पहल
इस योजना का मकसद भारत के घरेलू पर्यटन को बढ़ाना है। इस योजना के तहत पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए देश में लगभग 50 स्थलों को विकसित और बढ़ावा दिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत, यात्रियों को सस्ती दर पर होटल बुकिंग, यात्रा और प्रवेश शुल्क में कई लाभ मिलेंगे। ‘देखो अपना देश’ योजना के तहत उन लोगों को वित्तीय मदद भी प्रदान की जाएगी, जो दूर-दराज़ वाले कम प्रचलित जगहों की यात्रा करते हैं।
एक जिला-एक उत्पाद को बढ़ावा, यूनिटी मॉल बनेगा
इस योजना के तहत सरकार एक विशेष वेबसाइट स्थापित करेगी और एक टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर भी लॉन्च करेगी। इसके अलावा, सरकार एक जिला-एक उत्पाद (One District- One Product) को बढ़ावा देने और बेचने के लिए प्रमुख पर्यटन क्षेत्रों में यूनिटी मॉल भी स्थापित करेगी। इस यूनिटी मॉल में हस्तशिल्प के अन्य उत्पाद भी मिला करेंगे।
चुने गए शहरों के पर्यटन स्थलों को रिनोवेट किया जाएगा
इस योजना में गंगा किनारे बसे सभी पर्यटन स्थलों में आवश्यकतानुसार छोटे गेस्ट हाउस, छोटे हट, पार्क आदि बनवाए जाएंगे। योजना के तहत चुने गए शहरों के पर्यटन स्थलों को रिनोवेट किया जाएगा।
बैग पैक कीजिए और निकल जाइए, बजट में मोदी सरकार ने कर दी है व्यवस्था… आप देखेंगे अपना देश तो ऐसे बढ़ेगा रोजगार और अर्थव्यवस्था, केवडिया-काशी है गवाह#Tourism के लिए #Budget2023 में क्या है, बता रहे @anupamnawada. सीमावर्ती गाँवों में विकास से सुरक्षा भी।https://t.co/zLsQqONa48
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) February 1, 2023
स्वदेश दर्शन योजना में बौद्ध, जैन, कृष्ण तीर्थ स्थल सहित कई सर्किट शामिल
स्वदेश दर्शन योजना में जिन सर्किटों की फिलहाल पहचान की गई, उस में बौद्ध तीर्थ स्थल, 5 राज्यों के 12 डेस्टिनेशन पर कृष्ण तीर्थ स्थल, रामायण सर्किट यानी भगवान राम से संबंधित पर्यटन स्थल, प्राचीन सूफी परंपरा को कायम रखने वाले पर्यटन स्थल, जैन तीर्थ स्थल, आध्यात्मिक सर्किट जिसमें सात राज्य शामिल हैं आदि को पर्यटन के लिहाज से विकसित किया जाएगा। इसके अलावा नार्थ ईस्ट सर्किट, इको सर्किट, ट्राइबल सर्किट, हेरिटेज सर्किट, वाइल्ड लाइफ सर्किट के संभावित पर्यटन स्थलों को बेहतर सुविधा देकर पर्यटन के लिए बढ़ावा दिया जाएगा।
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ऐप बनाया जाएगा
वित्त मंत्री ने एक ऐप जारी करने का प्रस्ताव दिया जिसमें प्रत्यक्ष कनेक्टिविटी, वर्चुअल कनेक्टिविटी, टूरिस्ट गाइड, फूड स्ट्रीट और पर्यटक सुरक्षा के उच्च मानक जैसे पहलुओं के अलावा सभी प्रासंगिक पहलुओं को एक ऐप पर उपलब्ध कराया जाएगा।
घरेलू पर्यटन में जीवंत ग्रामीण कार्यक्रम की महत्वपूर्ण भूमिका
घरेलू पर्यटन को मजबूती प्रदान करने के लिए, बजट 2023-24 में क्षेत्र विशिष्ट कौशलवर्धन और उद्यमिता विकास में समन्वयन स्थापित किया जाएगा, जिससे देखो अपना देश पहल का उद्देश्य प्राप्त किया जा सकेगा। वित्त मंत्री ने घोषणा किया कि जीवंत ग्रामीण कार्यक्रम के अंतर्गत सीमावर्ती गांव में पर्यटन अवसंरचना और विकास को बढ़ावा दिया जाएगा।
भारत में देशी और विदेशी पर्यटकों के लिए व्यापक आकर्षण मौजूद
भारत में पर्यटन की क्षमता पर बात करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि देश में देशी और विदेशी पर्यटकों के लिए व्यापक आकर्षण मौजूद है। पर्यटन में बहुत ज्यादा क्षमता है जिसका उपयोग किया जाना चाहिए। इस क्षेत्र में नौकरी और उद्यमशीलता के लिए बहुत बड़ा अवसर है विशेषरूप से युवाओं के लिए। पर्यटन के प्रचार को मिशन मोड पर किया जाएगा, जिसमें राज्यों की सक्रिय भागीदारी, सरकारी कार्यक्रमों का समावेश और सार्वजनिक-निजी साझेदारी शामिल है।
पर्यटन क्षेत्र से संबंधित प्रमुख घोषणाएंः
50 पर्यटन स्थलों की पहचान की जाएगी। इस पर्यटन स्थलों को विकसित किया जाएगा।
इस चयनित पर्यटन स्थलों को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन के तौर पर संपूर्ण पैकेज के रूप में विकसित किया जाएगा।
स्वदेश दर्शन योजना के तहत पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा।
प्रदेशों की राजधानी में यूनिटी मॉल खोलने की तैयारी है।
इन यूनिटी मॉल के तरत वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट और हैंडीक्राफ्ट उत्पादों को बढ़ावा देना लक्ष्य है।
पर्यटन के क्षेत्र में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर दिए जाएंगे।