Home समाचार PERFORM INDIA ने तोड़ी राहुल की नींद, खबर छपते ही की ननकाना...

PERFORM INDIA ने तोड़ी राहुल की नींद, खबर छपते ही की ननकाना साहिब गुरुद्वारा हमले की निंदा

SHARE

पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुए हमले के मामले में perform india ने 4 जनवरी, 2020 को बारह बजकर पांच मिनट पर एक स्टोरी प्रकाशित की, जिसमें इस घटना को लेकर कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओंं की खामोशी पर सवाल उठाया गया। Perform india ने मौजूदा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी से सीधा सवाल पूछा कि भारत में दंगाइयों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई को लेकर अनाप-शनाप प्रतिक्रिया में कभी देरी नहीं करने वाले आखिर इस घटना को लेकर मौन क्यों हैं ?

Perform india के इस सवाल ने कांग्रेस नेताओं को काफी परेशान किया, इसका असर भी शीघ्र देखने को मिला। जब स्टोरी के प्रकाशित होने के एक घंटे के बाद एक बजकर बत्तीस मिनट पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुए हमले की निंदा की और रटे-रटाये भाइचारा के पुराने संदेश को फिर दोहराया। राहुल ने ट्वीट किया कि ननकाना साहिब पर हमला निंदनीय है और इसकी खुल कर भर्त्सना करनी चाहिए। धर्मान्धता खतरनाक है और यह बहुत पुराना जहर है जिसकी कोई सीमा नहीं होती। प्रेम, परस्पर सम्मान और समझ ही इस जहर को खत्म करती है।

राहुल गांधी के इस ट्वीट में एक बात गौर करने लायक है। राहुल गांधी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी सरकार के खिलाफ एक शब्द भी नहीं लिखा। ना ही पाकिस्तान सरकार से अल्पसंख्यक सिख समुदाय की सुरक्षा की मांग की। इससे साबित होता है कि उन्हें पाकिस्तान में रह रहे अल्पसंख्यकों की कोई चिंता नहीं है। वह पाकिस्तान और उसकी सरकार से किस तरह मिले हुए हैं। यह बीजेपी के उस दावे को और मजबूत करता है, जिसमें कहा जाता है कि कांग्रेस पार्टी देश में पाकिस्तान की भाषा बोलती है और उसका एजेंडा लागू करती है।

राहुल गांधी के ट्वीट की टाइमिंग भी हैरान करने वाली है। ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमला 3 जनवरी, 2020 को हुई। शाम पांच बजकर पैतालीस मिनट पर ट्विटर पर बीबीसी के पत्रकार रविंद्र सिंह रॉबिन ने इस घटना का वीडियो डाला। इसके बाद इस घटना की जानकारी पूरे विश्व में फैल गई। मोदी सरकार ने इस घटना की निंदा करने और इसके खिलाफ प्रतिक्रिया देने में कोई देरी नहीं की। घटना के 4 घंटे के भीतर यानी रात 9 बजे ही मोदी सरकार ने ट्वीट कर इस घटना पर अपना आधिकारिक विरोध दर्ज करा दिया। लेकिन राहुल गांधी की प्रतिक्रिया आने में करीब 20 घंटे लग गए।


इस घटना पर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया से जाहिर होता है कि अल्पसंख्यकों खासकर सिख समुदाय के प्रति उनमें आज भी नफरत और जहर भरा हुआ है, जिसका प्रदर्शन वे 1984 में सिख विरोधी दंगे में कर चुके हैं। 1984 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद भड़के सिख विरोधी दंगों में केवल दिल्ली में ही 2733 लोगों की जान गई थी वहीं कुल 3325 लोग इसमें अपनी जान गंवा चुके थे। उनकी नफरत का ही नतीजा है कि वह दंगे में शामिल कांग्रेस के नेताओं को बचाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते रहे। जब मई 2014 में केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार बनी तो सिखों को इंसाफ दिलाने की प्रक्रिया शुरू हुई और फरवरी 2015 में एसआईटी का गठन किया गया। मोदी सरकार ने दंगा में शामिल कई लोगों को सजा भी दिलाई। इससे साबित होता है कि राहुल गांधी और उनके परिवार का अल्पसंख्यकों के प्रति हमदर्दी बस दिखावा है। 

कांग्रेस के इस दिखावे पर अकाली दल की नेता और कैबिनेट मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कांग्रेस पर हमला बोला। ननकाना साहिब में हुई पत्थरबाजी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न एक वास्तविकता है।

Leave a Reply