Home समाचार केजरीवाल का दोहरापन: पेट्रोल-डीजल की कीमत को लेकर लोग लगा रहे क्लास,...

केजरीवाल का दोहरापन: पेट्रोल-डीजल की कीमत को लेकर लोग लगा रहे क्लास, हो रही है थू-थू

SHARE

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का दोहरापन एक बार फिर सामने आया है। आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल ने रविवार, 11 जून को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में कहा कि प्रधानमंत्री से देश नहीं संभल रहा। महंगाई बढ़ रही है। पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक तरफ केजरीवाल रैली में पेट्रोल-डीजल के दाम को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोल रहे थे, दूसरी तरफ पंजाब में उन्हीं की पार्टी की सरकार आम लोगों को झटका दे रही थी। पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों पर वैट बढ़ा दिया है। पंजाब सरकार ने रविवार को पेट्रोल की कीमत पर 92 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत पर 88 पैसे प्रति लीटर वैट वृद्धि की घोषणा की। इससे राज्य में एक लीटर पेट्रोल की कीमत अब 98.65 रुपये और डीजल की कीमत 88.95 रुपये प्रति लीटर हो गई है। यह इस साल में दूसरा मौका है जब पंजाब में ईंधन की कीमतें बढ़ी हैं। इसके पहले फरवरी में आप सरकार ने पेट्रोल और डीजल दोनों पर 90 पैसे प्रति लीटर का सेस लगाया था। ऐसे में केजरीवाल के केंद्र को कोसने वाले वीडियो को शेयर कर लोग लताड़ लगा रहे हैं। सोशल मीडिया पर केजरीवाल की थू-थू हो रही है।

Leave a Reply Cancel reply