Home समाचार कोरोना वैक्सीन पर हो-हल्ला, लेकिन राज्यों के पास अब भी दो करोड़...

कोरोना वैक्सीन पर हो-हल्ला, लेकिन राज्यों के पास अब भी दो करोड़ से ज्यादा खुराक मौजूद

SHARE

कोरोना वैक्सीन को लेकर कई राज्य हो-हल्ला मचा रहे हैं। दिल्ली और कांग्रेसी राज्य के मुख्यमंत्री कोरोना वैक्सीन की कमी का रोना रो रहे हैं। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि राज्यों के पास अब भी दो करोड़ से ज्यादा खुराक मौजूद है। इन राज्यों की सरकारें जान-बुझकर टीका लगाने में तेजी नहीं दिखा रही हैं। जिस हिसाब से इन राज्यों को केंद्र सरकार की ओर से वैक्सीन खुराकें मुहैया कराई जा रही हैं उस हिसाब से वे टीकाकरण अभियान नहीं चला रहे हैं और अपनी लापरवाही का ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 17 मई को सुबह आठ बजे तक केंद्र सरकार ने राज्यों को 20 करोड़ से अधिक कुल 20,76,10,230 वैक्सीन खुराक निशुल्क मुहैया की हैं। इनमें से बर्बाद हो जाने वाली वैक्सीनों को मिलाकर कुल 18,71,13,705 खुराकों की खपत हुई है। राज्यों के पास अब भी दो करोड़ से अधिक कुल 2,04,96,525 कोविड वैक्सीन की खुराक मौजूद हैं, जिन्हें अभी लगाया जाना बाकी है। इसके साथ ही लगभग तीन लाख खुराक अगले तीन दिनों के भीतर राज्यों को भेज दी जाएंगी।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों की सूची जारी बताया है कि किन राज्यों के पास कितनी वैक्सीन बची हुई हैं। अगर राज्यों के पास अब भी मौजूद खुराकों को देखें तो दिल्ली के पास 5,04,788, छत्तीसगढ़ के पास 9,96,986, राजस्थान के पास 1,39,448 पंजाब के पास 2,70,382, महाराष्ट्र के पास 4,21,616, तमिलनाडु के पास 14,19,296, तेलंगाना के पास 6,93,235, केरल के पास 4,53,983 और पश्चिम बंगाल के पास 9,17,044 कोरोना वैक्सीन की खुराकें मौजूद हैं।

17 मई सुबह सात बजे तक 26,68,895 सत्रों में कोविड-19 के टीके की कुल 18,29,26,460 खुराक दी जा चुकी हैं। पिछले 24 घंटे में टीके की करीब सात लाख खुराक दी गयीं। टीकाकरण अभियान के 121वें दिन 16 मई को कोविड-19 टीके की 6,91,211 खुराक दी गई।

Leave a Reply