Home समाचार भारत में कोरोना वायरस से ठीक होने की दर हुई 93.94 प्रतिशत

भारत में कोरोना वायरस से ठीक होने की दर हुई 93.94 प्रतिशत

SHARE

भारत दुनिया के उन देशों में शामिल है जहां कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। भारत को कोरोना संक्रमण के नए मामलों को रोकने में कामयाबी मिल रही है। देश में लगातार 24 दिनों से नए मामलों की संख्या प्रतिदिन 50 हजार से कम रिकार्ड की जा रही है।

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान करीब 31 हजार नए मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि इस दौरान 482 लोगों की मौत हुई है। वहीं, लगभग 42 हजार संक्रमित इससे ठीक भी हुए हैं।

देश में अब तक 88.90 लाख के करीब लोग संक्रमित हुए हैं, वहीं इससे स्वस्थ होने की दर भी बढ़ कर लगभग 94 प्रतिशत तक पहुंच गई है। देश में स्वस्थ होने वालों की संख्या संक्रमितों की संख्या से करीब बीस गुणा ज्यादा है।

वर्तमान में देशभर में संक्रमितों की संख्या केवल 4,35,603 रह गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार नए मामलों में 78 प्रतिशत संक्रमित लोग दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और राजस्थान जैसे राज्यों से है।

कोरोना संबंधी तकनीकी सवाल technicalquery.covid19@gov.in और अन्‍य सवाल ncov2019@gov.in और @CovidIndiaSeva पर भेजे जा सकते हैं। कोरोना से संबंधित किसी भी प्रश्न का उत्‍तर जानने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर: +91-11-23978046 या 1075 (टोल-फ्री) पर कॉल करें। कोरोना पर राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों के हेल्पलाइन नंबरों की सूची इस तरह है-

Leave a Reply