Home समाचार देश में कोरोना टीकाकरण 150 करोड़ पार, पर चन्नी सरकार की लापरवाही...

देश में कोरोना टीकाकरण 150 करोड़ पार, पर चन्नी सरकार की लापरवाही से मृत्यु दर में पंजाब फिर नंबर 1

SHARE
corona

देश में कोरोना टीकाकरण अभियान तेज रफ्तार से जारी है। देश भर में अब तक 150.61 करोड़ कोरोना टीके लगाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 90,59,360 खुराकें लगाने के साथ अब तक कुल 1,50,61,92,903 टीके लगाए गए हैं।

पिछले 24 घंटों में 40,895 मरीजों के स्वस्थ होने से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या में बढ़ोतरी हुई है। कोरोना महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक कुल 3,44,12,740 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। इससे रिकवरी दर वर्तमान में 97.30 प्रतिशत पर है।

पिछले 24 घंटों में कुल 1,41,986 दैनिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 40925, दिल्ली में 17335, पश्चिम बंगाल में 18213 और केरल में 5296 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही केरल में 189 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 49,305 और महाराष्ट्र में 20 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,41,614 पर पहुंच गई है।

लेकिन पंजाब में राज्य सरकार की लापरवाही के कारण कोरोना के नए मामले मिलने का रिकॉर्ड तो बन ही रहा है, इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा भी दोगुना हो गया है। पिछले दो दिनों में 8 मरीजों की होने से नए साल के पहले हफ्ते में कुल 15 मरीजों की मौत हो चुकी है। इससे पंजाब में मृत्युदर बढ़कर 2.73 हो गई है। यह देश में सबसे अधिक है। इसके साथ ही पंजाब में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 6 लाख 13 हजार, 976 हो गई है।

देश में ओमिक्रोन के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। देश में ओमिक्रोन के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3071 हो गई है। महाराष्ट्र और दिल्ली में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के 876 और दिल्ली में इसके 513 मरीज हो गए हैं। केरल से ओमिक्रोन के 284 मामले सामने आए हैं।

देश में इस समय कोरोना के सक्रिय मामले 3,72,169 है। सक्रिय मामले इस समय देश के कुल पॉजीटिव मामलों का 1.34 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 15,29,948 कोरोना जांच की गई हैं। देश में अब तक 68.84 करोड़ से अधिक जांचें की गईं हैं। इससे साप्ताहिक पॉजीटिविटी दर इस समय 5.66 प्रतिशत है। दैनिक पॉजीटिविटी दर 9.28 प्रतिशत दर्ज की गई है।

केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक टीके की 154.77 करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्ध कराई हैं। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अब भी टीके की 17.88 करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्‍ध है, जिन्हें लगाया जाना शेष है।

Leave a Reply