Home समाचार देश में अब तक लगाए गए कोरोना के करीब 53 करोड़ टीके,...

देश में अब तक लगाए गए कोरोना के करीब 53 करोड़ टीके, रिकवरी दर बढ़कर हुई 97.46 प्रतिशत

SHARE

देश में कोरोना टीकाकरण 53 करोड़ के निकट पहुंच गया है। 13 अगस्त को सात बजे सुबह तक की टीके की कुल 52,95,82,956 खुराकें लगाई गईं। पिछले 24 घंटों में वैक्सीन की 57,31,574 खुराकें लगाई गईं। इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में रिकवरी दर 97.46 प्रतिशत पहुंच गई है। भारत में महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक की यह सबसे अधिक रिकवरी दर है।

कोरोना महामारी की शुरूआत से जितने लोग संक्रमित हुए हैं, उनमें से 3,13,02,345 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 42,295 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान भारत में 40,120 दैनिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। लगातार 47 दिन से 50 हजार से कम दैनिक मामले आ रहे हैं। देश में सक्रिय मामलों की संख्या 3,85,227 दर्ज की गई है। सक्रिय मामले अब देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 1.20 प्रतिशत रह गये हैं, जो मार्च 2020 के बाद अब तक की सबसे कम दर है।

देश में जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 19,70,495 जांचें की गईं। देश में अब तक 48.94 करोड़ से अधिक कुल 48,94,70,779 जांचें की गईं हैं। एक तरफ देशभर में जांच क्षमता बढ़ाई गई, तो दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर इस समय 2.13 प्रतिशत और दैनिक पॉजिटिविटी दर आज 2.04 प्रतिशत रही। दैनिक पॉजिटिविटी दर पिछले 18 दिनों से तीन प्रतिशत से नीचे कायम है और 67 दिनों से लगातार पांच प्रतिशत से कम पर बनी हुई है।

Leave a Reply