Home समाचार देश में अब तक लगाए गए 33.28 करोड़ कोरोना टीके, दैनिक नए...

देश में अब तक लगाए गए 33.28 करोड़ कोरोना टीके, दैनिक नए मामले लगातार तीसरे दिन 50,000 से कम

SHARE

देश में अब तक 33 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए हैं। 30 जून को सुबह सात बजे तक मिली रिपोर्ट के अनुसार टीके की कुल 33,28,54,527 खुराकें लगाई गईं। पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 36,51,983 खुराकें दी गईं। सबके लिये कोरोना टीकाकरण का नया दौर 21 जून, 2021 को शुरू हुआ।

पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 45,951 नए मामले दर्ज किए गए। लगातार तीन दिनों से 50,000 से कम मामले आ रहे हैं। सक्रिय मामलों में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,37,064 रही। पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में कुल 15,595 की गिरावट देखी गई, जो देश के कुल पॉजिटिव मामलों का सिर्फ 1.77 प्रतिशत हैं।

देश में ज्यादा से ज्यादा लोग कोरोना से स्वस्थ हो रहे हैं, जिससे 48वें दिन लगातार नए मामलों की तुलना में रोजाना स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक बनी हुई है। पिछले 24 घंटों में 60,729 लोग ठीक हुए हैं। दैनिक नए मामलों की तुलना में पिछले 24 घंटों के दौरान 14,778 से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। अब तक कुल 2,94,27,330 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में अभी रिकवरी दर 96.92 प्रतिशत है।

देश में जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है, जिसके सिलसिले में देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 19,60,757 जांचें की गईं। अब तक 41.01 करोड़ से अधिक कुल 41,01,00,044 जांचें की गईं हैं। इस समय साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 2.69 प्रतिशत है, जबकि दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.34 प्रतिशत रही। यह पिछले 23 दिन से लगातार पांच प्रतिशत से कम पर कायम है।

केंद्र ने अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 32.13 करोड़ से अधिक टीके उपलब्ध कराए हैं। 73 लाख से अधिक वैक्सीन खुराकें अभी भी राज्यों के पास उपलब्ध हैं। 24.65 लाख से अधिक वैक्सीन खुराकें अगले तीन दिन में राज्यों को भेजी जाएंगी।

Leave a Reply