ऐसा लगता है कि कांग्रेस को भगवान राम और हिंदुत्व से एलर्जी हो गई है। तभी तो कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की किताब को लेकर बवाल जारी है और इस बीच ही कांग्रेस के ही एक और नेता राशिद अल्वी ने जय श्रीराम श्रीराम कहने वालों की तुलना राक्षस से कर डाली है। अल्वी के इस बयान पर हंगामा होना ही था। भाजपा ने इस बयान को बेहद आपत्तिजनक बताया है। उधर, ट्वीटर पर राशिद अल्वी ट्रोल हो रहे हैं। जो जय श्रीराम का नारा लगाते हैं वे सभी मुनि नहीं, वो निशाचर होते हैं
जो जय श्रीराम का नारा लगाते हैं वे सभी मुनि नहीं, वो निशाचर होते हैं
दरअसल अल्वी UP के संभल में एक कार्यक्रम में शामिल पहुंचे थे। यहां बोलते हुए उन्होंने राम के बहाने BJP पर निशाना साधा। उन्होंने रामायण का एक प्रसंग सुनाते हुए कहा, ‘जो जय श्रीराम का नारा लगाते हैं वे सभी मुनि नहीं, वो निशाचर होते हैं। होशियार रहने की जरूरत है।’ अल्वी ने कहा है कि हम भी देश में रामराज्य चाहते हैं, लेकिन जिस राज्य में बकरी और शेर एक घाट पर पानी पीते हों, वहां नफरत कैसे हो सकती है। अल्वी ने कहा कि जय श्रीराम का नारा लगाकर लोगों को जो लोग गुमराह करते हैं, उनसे सावधान रहना चाहिए। पलटवार – राम भक्तों के प्रति कांग्रेस के विचारों में कितना ज़हर : BJP
पलटवार – राम भक्तों के प्रति कांग्रेस के विचारों में कितना ज़हर : BJP
अल्वी के इस बयान पर BJP ने भी पलटवार किया है।  IT सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने अल्वी के बयान का वीडियो शेयर कर कहा है कि सलमान खुर्शीद के बाद अब राशिद अल्वी जय श्रीराम कहने वालों को निशाचर (राक्षस) बता रहे हैं। राम भक्तों के प्रति कांग्रेस के विचारों में कितना ज़हर घुला हुआ है। 
राक्षस की तरह अब भी कुछ लोग श्रीराम का नाम जप रहे
राशिद अल्वी ने BJP के लोगों की ओर इशारा करते हुए कहा कि जयश्री राम का नारा लगाने वालों की तुलना रामायण के कालनेमि राक्षस से की है। अल्वी ने कहा कि जब लक्ष्मण मूर्छित होकर गिरे थे तो वैद्य के कहने पर हनुमान जी हिमालय से संजीवनी बूटी लेने गए थे। उस समय राक्षस नीचे बैठकर जय श्रीराम का नारा लगा रहा था। इसे सुनकर हनुमान जी नीचे उतर आए थे। राक्षस ने हनुमान जी का कीमती वक्त खराब करने के लिए जय श्रीराम जपने से पहले उन्हें स्नान करने भेज दिया था। उस राक्षस की तरह अब भी कुछ लोग भगवान श्रीराम का नाम जप रहे हैं। तब उनको पाकिस्तानी और आतंकी कहना चाहिए
तब उनको पाकिस्तानी और आतंकी कहना चाहिए
राशिद अल्वी के बयान के बाद वे ट्वीटर पर ट्रोल हो रहे हैं। एक यूजर श्रवण बिश्नोई ने राशिद टैग करते हुए लिखा है….तब तो उन सारे लोगों को पाकिस्तानी और आतंकी कहना चाहिए, जो अल्लाह हू अकबर बोलते हैं।
 सलमान खुर्शीद ने हिंदुत्व की तुलना ISIS से की थी
सलमान खुर्शीद ने हिंदुत्व की तुलना ISIS से की थी
अल्वी के बयान से पहले कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की किताबों में आई उनकी टिप्पणियों पर पर हंगामा हो रहा है। दरअसल खुर्शीद ने इस किताब में हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन ISIS और बोको हरम से की है। खुर्शीद की ये किताब बुधवार को लॉन्च हुई और 24 घंटे के अंदर ही उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज हो गई थी। इस मामले में विवेक गर्ग नाम के वकील ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से केस दर्ज करने की अपील की है। खुर्शीद पर आरोप है कि उन्होंने हिंदुत्व को बदनाम करने की कोशिश की है। वहीं BJP ने कहा है कि यह सोनिया और राहुल गांधी के इशारे पर हो रहा है।
 प्रदेश में ये किताब बैन हो जाएगी नरोत्तम मिश्रा
प्रदेश में ये किताब बैन हो जाएगी नरोत्तम मिश्रा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की किताब ‘Sunrise Over Ayodhya’ पर मध्य प्रदेश में भी बवाल मच गया है। अगर परिस्थितियां इसी तरह की रहीं तो प्रदेश में ये किताब बैन हो जाएगी। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किताब को लेकर साफ-साफ कह दिया है कि वे इस पर कानूनी राय लेंगे और किताब पर प्रतिबंध लगवाएंगे। उनका कहना है कि कांग्रेस का हिंदू को खंडित करने का, जाति में बांटने का अवसर नहीं छोड़ती पाप का भुगतान हिंदू और सिख समान रूप से कर रहे
पाप का भुगतान हिंदू और सिख समान रूप से कर रहे 
सलमान खुर्शीद की एक अन्य किताब at home in india the restatement of indian muslim में भी उन्होंने हिंदुओं और सिखों के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की है। उन्होंने किताब में लिखा है कि दूसरी ओर, मुसलमानों में भी एक भयानक संतोष था, जो विभाजन के अप्रिय परिणाम को पूरी तरह से नहीं भूले थे। वहां के ‘पाप’ का भुगतान हिंदू और सिख समान रूप से कर रहे थे। 1947 में उन्होंने जो खून निकाला था, उसकी कीमत वे चुका रहे हैं।
 
                 
		








