Home समाचार पहले पीएम मोदी और अब देश की जनता को गाली देने लगे...

पहले पीएम मोदी और अब देश की जनता को गाली देने लगे हैं कांग्रेस नेता, रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी को वोट देने वाली जनता को बताया ‘राक्षस’, दिया श्राप

SHARE

जैसे मछली पानी से बाहर जिंदा नहीं रह सकती है, उसी तरह कांग्रेसी नेता सत्ता के बिना नहीं रह सकते हैं। पिछले नौ साल से केंद्र की सत्ता से दूरी ने उनका मानसिक संतुलन खराब कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जनता से मिल रहे अपार प्यार और आशीर्वाद से सत्ता में वापसी के सपने भी टूटते जा रहे हैं। इससे हताश और निराश कांग्रेस नेताओं में प्रधानमंत्री मोदी और देश की जनता के प्रति नफरत बढ़ती जा रही है। इसलिए जहां देश के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गाली देने का सिलसिला जारी है, वहीं अब राहुल गांधी के करीबी नेता देश की जनता को भी गाली देने लगे हैं। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला हरियाणा के एक समारोह में जनता को लेकर ऐसा विवादित बयान दिया, जिससे राजनीतिक घमासान मच गया है। मतदाताओं को राक्षस कहे जाने पर बीजेपी ने पलटवार किया है।  

वोट देते हैं और बीजेपी समर्थक हैं, वे राक्षस प्रवृत्ति के हैं- सुरजेवाला

रविवार ( 13 अगस्त, 2023) को हरियाणा के कैथल में कांग्रेस ने जन आक्रोश प्रदर्शन का आयोजन किया था, जिसमें मंच के माध्यम से रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी और जेजेपी पर निशाना साधा। सुरजेवाला इतने आक्रोशित थे कि सारी मर्यादा भूल गए। उन्होंने जनता को भी नहीं छोड़ा। उन्होंने जन आक्रोश प्रदर्शन में कहा कि, ‘जो लोग बीजेपी और जेजेपी को वोट देते हैं और बीजेपी समर्थक हैं, वे राक्षस प्रवृत्ति के हैं। मैं महाभारत की इस भूमि से आज उन्हें श्राप देता हूं।’

विवाद होने पर रणदीप सुरजेवाला ने फिर उगला जहर

रणदीप सुरजेवाला के बयान पर अभी विवाद थमा भी नहीं था कि उन्होंने दूसरा ट्वीट कर विवाद को और भड़का दिया। उन्होंने बिना नाम लिए प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि भरा नहीं जो करुणा से, जिसको जनजन से प्यार नहीं! शासक नहीं वह असुर है, जिसे किसान-मजदुर-अबला-युवा से प्यार नहीं!! संवाद में भावना और भावुकता शब्दों से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है, जिसे कोई संवेदनशील व्यक्ति ही समझ सकता है। जैसे कौरवों ने पांडवों के साथ छल करके उनके अधिकार छीने…

राक्षस प्रवृत्ति वाले परिवार में जन्मा व्यक्ति ही इस तरह की सोच सकता है- खट्टर

रणदीप सुरजेवाला के इस बयान के बाद बीजेपी ने पलटवार किया। बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस और उनके नए गठबंधन की यही असली मानसिकता है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ने सुरजेवाला के बयान पर कहा कि राक्षस प्रवृत्ति वाले परिवार में जन्मा व्यक्ति ही इस तरह की सोच सकता है और इस तरह के बयान दे सकता है। यह एक असंसदीय भाषा है और इस पर जरूर संज्ञान लिया जाएगा।

भाजपा जनता को ‘भगवान’ मानती है- शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी रणदीप सुरजेवाला के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है। कांग्रेस नेता जनता को ‘राक्षस’ कह रहे हैं। क्या बीजेपी को वोट देने वाले करोड़ों लोग ‘राक्षस’ हैं? सोनिया गांधी और राहुल गांधी का क्या मानना है? क्या आप जनता को “राक्षस” मानते हैं? भाजपा जनता को ‘भगवान’ मानती है। मैं हमेशा कहता हूं कि मध्य प्रदेश मेरा मंदिर है, वहां रहने वाली जनता मेरी भगवान है और हम उस भगवान के पुजारी हैं। आप खुद को भगवान मानते हैं। क्या यही आपकी ‘मोहब्बत की दुकान’ है?’

देश की जनता-जर्नादन का अपमान कर रहे हैं- गौरव भाटिया

बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने सुरजेवाला के बयान पर कहा कि यह दिखाता है कि वह किस तरह का घमंडी आदमी है। ये देश की जनता-जर्नादन का अपमान कर रहे हैं। जो लोग बीजेपी को वोट देते हैं उन्हें राक्षस दिखा देना या कह देना उनकी मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने जो भी बोला है वह राहुल गांधी के निर्देशों पर बोला है। राहुल गांधी खुद प्रधानमंत्री को राक्षस कह रहे हैं। चुनाव नजदीक आ रहे हैं। जनता उन्हें ऐसा सबक सिखाएगी कि वे समझ जाएंगे कि भारत के मजबूत लोकतंत्र में लोग भगवान के समान हैं और जो “राक्षसी” मानसिकता रखते हैं भारत में राजनीति में रहने का कोई अधिकार नहीं है।

 

Leave a Reply Cancel reply