Home समाचार महंगाई पर सवाल का सामना होते ही असहज हो गए कांग्रेस नेता...

महंगाई पर सवाल का सामना होते ही असहज हो गए कांग्रेस नेता जयराम रमेश, हिमाचल में डीजल पर वैट बढ़ाने के मामले से झाड़ा पल्ला

SHARE

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के शिल्पकार और वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश महंगाई को लेकर हमेशा मोदी सरकार पर हमलावर रहते हैं। इस मुद्दे पर घड़ियाली आंसू बहाने वाले जयराम रमेश कई बार सवाल पूछ चुके हैं। जब उन्हें खुद महंगाई पर सवाल का सामना करना पड़ा, तो बोलती बंद हो गई। उन्होंने इसका जवाब देना मुनासिब नहीं समझा। वे सवाल से पल्ला झाड़ते हुए काफी असहज दिखे। अब उनका असहज होने वाला वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। बीजेपी के साथ ही दूसरे लोग भी कांग्रेस और उसके नेताओं पर जमकर निशाना साध रहे हैं। 

दरअसल हिमाचल प्रदेश में बनी कांग्रेस की सरकार ने डीजल पर बैट बढ़ा दिया है, इसके बाद डीजल की कीमत 83 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 86 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इसके बाद कांग्रेस को सवालों का सामना करना पड़ रहा है। जयराम रमेश से मंगलवार (10 जनवरी, 2023) को हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार की ओर से तेल कीमतों में की गई बढ़ोतरी को लेकर सवाल किया गया। वायरल वीडियो में पत्रकार सवाल करते हैं, “सर आप लोग महंगाई के खिलाफ हैं और डीजल 3 रुपये महंगा हो गया है हिमाचल में। क्या इससे महंगाई नहीं बढ़ेगी ?” पहली बार में रमेश सवाल को समझ नहीं पाए। दूसरी बार फिर सवाल किया गया तो नाराज हो गए और उन्होंने कहा कि आप हमारे मुख्यमंत्री से पूछिए ना, मुझसे क्यों पूछ रहे हैं ?

बीजेपी नेता और आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने इसे लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। जयराम रमेश से पूछे गए सवाल की क्लिप के साथ उन्होंने लिखा कि संयोग से, भारत जोड़ो यात्रा के उद्देश्यों में से एक ‘मुद्रास्फीति’ के खिलाफ लड़ना है, जब उनकी अपनी राज्य सरकारें ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही हैं। यह पाखंड कांग्रेस पार्टी का अभिशाप है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “किसानों के लिए घड़ियाली आँसू बहाते राहुल गांधी…पहले मध्य प्रदेश के किसानों को ठगा, फिर राजस्थान और अब हिमाचल के किसानों की बारी है। पर झूठ की दुकान सिर्फ़ एक बार ही सजती है।”

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को घेरते हुए कहा कि हिमाचल सरकार ने डीजल पर वैट तीन रुपये बढ़ाकर 4.40 रुपये से 7.40 रुपये कर हिमाचल प्रदेश की गरीब जनता को एक और उपहार दिया है। डीजल की कीमतों में वृद्धि दर्शाती है कि राज्य में माल भाड़े में निश्चित रूप से वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि इससे किसानों पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा क्योंकि हिमाचल में अब डीजल की कीमत 86 रुपए प्रति लीटर हो गई है।

अब कांग्रेस नेता जयराम रमेश का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जयराम रमेश का जवाब सुनकर लोग हैरान है। लोगों का कहना है कि कांग्रेस कितनी बेशर्मी से रंग बदलती है इसे देखकर गिरगिट भी शर्मा जाए। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “हिमाचल मे डीजल पर 3 रुपये लिटर बढ़ा दिए इस पर आवाज नही निकलेगी। दलाली जो समय पर मिलती है। जयराम रमेश की हालत देखिए। जवाब नहीं दे पा रहे हैं।”

Leave a Reply