Home समाचार चीन को गलवान घाटी की झड़प में भारत से दोगुना नुकसान, ऑस्ट्रेलिया...

चीन को गलवान घाटी की झड़प में भारत से दोगुना नुकसान, ऑस्ट्रेलिया के अखबार ने खोली ड्रैगन के झूठ की पोल

SHARE

गलवान घाटी में चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच साल 2020 में हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें कर्नल संतोष बाबू समेत भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे। लेकिन चीन इस झड़प में मारे गए अपने सैनिकों की संख्या को लेकर लगातार झूठ बोलता रहा है। इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई अखबार ने एक बड़ा खुलासा किया है। अखबार ने दावा किया है कि गलवान झड़प में चीन को भारत से दोगुना अधिक नुकसान हुआ था। 

ऑस्ट्रेलियाई अखबार ‘द क्लैक्सन’ में ‘गलवान डिकोडेड’ नाम से छपी इस रिपोर्ट को इंडिपेंडेंट सोशल मीडिया रिसर्चर्स की टीम ने तैयार किया है। इसमें अनाम शोधकर्ताओं और चीन के ब्लॉगरों और वीबो यूज़र क़ियांग का हवाला दिया गया है। इसमें कहा गया है कि सुरक्षा कारणों से ब्लॉगरों ने अपना नाम उजागर नहीं किया, लेकिन उन्होंने जो बताया उससे गलवान की घटना को लेकर कई खुलासे हुए हैं। अखबार के मुताबिक चीन को हुआ नुकसान बीजिंग द्वारा बताए गए चार सैनिकों की मौत से कहीं ज्यादा था।

अखबार की रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा किया गया है कि घाटी में गलवान नदी को पार करते समय 38 चीनी सैनिक डूब गए थे, जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी। भारतीय सैनिकों के जवाबी हमले से घबड़ाए चीनी सैनिकों ने शून्य तापमान में तेजी से बहने वाली गलवान नदी को तैरकर पार करने का प्रयास किया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि उस रात वास्तव में क्या हुआ था, किस वजह से झड़प हुई। इसके बारे में बहुत सारे फैक्ट बीजिंग द्वारा छिपाए गए। चीन ने दुनिया को मनगढ़ंत कहानियां सुनाईं।

भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर विवाद मई 2020 में शुरू हुआ था, जब चीन ने लद्दाख के अक्साई चिन की गलवान घाटी में भारत की ओर से सड़क और पुल निर्माण को लेकर आपत्ति जताई थी। 5 मई, 2020 को भारतीय सेना और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प होने के बाद सैन्य गतिरोध पैदा हो गया। इसके बाद 15 जून को भी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हुई। भारत ने आधिकारिक तौर से घोषणा की थी कि गलवान झड़प में उसके 20 सैनिक शहीद गए थे। मोदी सरकार ने गलवान झड़प में भारतीय सैनिकों का नेतृत्व करने वाले शहीद कर्नल संतोष बाबू को मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित किया।

Leave a Reply