Home समाचार राहुल गांधी के लंदन वाले बयान पर संसद में हंगामा- विदेश में...

राहुल गांधी के लंदन वाले बयान पर संसद में हंगामा- विदेश में किया देश का अपमान, दर्ज हो देशद्रोह का केस

SHARE

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी के लंदन वाले बयान पर 13 मार्च को संसद में जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लोकतंत्र को लेकर लंदन में दिए गए बयान पर लोकसभा में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने इसे विदेशी धरती पर भारत का अपमान बताते हुए माफी की मांग की। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तो उनपर देशद्रोह का केस दर्ज करने की बात कही। राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल कहा कि बड़े शर्मनाक तरीके से में एक विपक्षी नेता ने विदेश में जाकर भारत की न्यायपालिका, सेना, चुनाव आयोग और सदन का अपमान किया है। हंगामे के बाद दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर तक स्थगित करनी पड़ी।

बीजेपी के सीनियर लीडर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राहुल गांधी, जो इसी सदन के सांसद हैं। उन्होंने लंदन में जाकर भारत को बदनाम करने की कोशिश की है और कहा है कि भारत में लोकतांत्रिक व्यवस्था पूरी तरह से तहस-नहस हो रही है और विदेशी ताकतों को आकर यहां भारत के लोकतंत्र को बचाना चाहिए। यह भारत की गरिमा पर, भारत की प्रतिष्ठा पर गहरी चोट पहुंचाने की कोशिश की है। अध्यक्ष महोदय, मैं आपसे यह मांग करता हूं कि पूरे सदन के द्वारा उनके इस व्यवहार का खंडन किया जाना चाहिए और आपके द्वारा निर्देश दिया जाना चाहिए कि संसद के फोरम पर आकर वह क्षमा याचना करें।

संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने लोकसभा में कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी है। इस सदन के एक सदस्य श्रीमान राहुल गांधी विदेश में जाकर स्पीकर पर, चेयर पर आरोप लगाते हैं, उनका माइक पूरा चालू था, जब आपने मौका दिया तो उन्होंने पूरा बोला। मैं इनसे पूछना चाहता हूं कि जब इमरजेंसी के दौरान मूल अधिकारों को सस्पैंड कर दिया तब पावर में कौन था। तब डेमोक्रेसी को क्या हो गया था। जब एक ऑर्डिनेंस जिसे मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में शरद पवार और प्रणब मुखर्जी जैसे नेताओं द्वारा तैयार किया गया था, उस ऑर्डिनेंस को मीडिया के सामने फाड़कर फेंक दिया गया था और उसे नॉनसेंस कहा गया था तब लोकतंत्र कहां था। मैं इसकी निंदा करता हूं। थोड़ा कुछ भी शर्म है तो राहुल गांधी को सदन में आकर माफी मांगनी चाहिए।

इस मामले पर राज्यसभा में राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि विपक्ष के नेता ने एक विदेशी देश में जाकर भारत की सेना का, सदन का, अध्यक्ष का अपमान किया है। पूरे देश ने देखा कि विदेशी धरती पर जाकर विपक्ष के नेता ने किस प्रकार से पूरे भारतवासियों के दिल को चोट पहुंचाई है। उन्हें पूरे देश से और यहां आकर माफी मांगनी चाहिए। सदन में सेना, प्रेस, न्यायपालिका से माफी मांगनी चाहिए।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि कोई व्यक्ति जब देश के बाहर प्रधानमंत्री को अपमानित करता है तो वह देश को अपमानित करता है। जो लोकसभा में घंटों तक बयान दे और विदेश में जाकर कहे कि लोगों को बोलने नहीं दिया जाता, इस पर लोकसभा अध्यक्ष को कार्रवाई करनी चाहिए। जिस ढंग से लोकतंत्र और देश को अपमानित करते हैं, ये टुकड़े-टुकड़े गैंग की भाषा बोलते हैं।

Leave a Reply