Home समाचार IAS थी तो तलाक़ कर पायी, आम हिंदू लड़कियां तो बेचारी सूटकेस...

IAS थी तो तलाक़ कर पायी, आम हिंदू लड़कियां तो बेचारी सूटकेस में मिलती हैं। लव जिहाद से सावधान रहो !

SHARE

इन दिनों उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा लेव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने के लेकर बहस छिड़ी हुई है। इसी बीच सिविल सर्विस परीक्षा की टॉपर रही आईएएस टीना डाबी और उनके पति आईएएस अतहर आमिर के तलाक की खबर सुर्खियों में आ गई हैं। टीना डाबी और उनके पति ने जयपुर के फैमिली कोर्ट-1 में म्यूचअल तौर पर तलाक की अर्जी दायर कर दी है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी प्रतिक्रियां देखने को मिल रही है। लोगों ने टिप्पणी की है कि टीना डाबी आईएएस थी तो तलाक़ कर पायी, लेकिन आम हिंदू लड़कियां तो बेचारी सूटकेस में मिलती हैं। 

गौरतलब है कि वर्तमान में टीना डाबी वित्त (कर) विभाग जयपुर में संयुक्त सचिव और आमिर सीईओ ईजीएस के पद पर कार्यरत हैं। अभी कुछ दिन पहले टीना के फैंस ने नोटिस किया कि उन्होंने अपने अकाउंट से न केवल ‘कश्मीरी बहू’ का टैग हटाया है, बल्कि उसके साथ-साथ अपने पति को भी ट्विटर पर अनफॉलो कर दिया है। इंस्टास्टोरी पर भी जय श्रीराम लिखते हुए हनुमान चालीसा की चौपाई- “सब सुख लहै तुम्हारी सरना, तुम रक्षक काहु को डरना। जय श्रीराम” लिखी थी।

तलाक की अर्जी डालने की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इसे ‘लव जिहाद’ से जोड़ा और यह कदम उठाने के लिए टीना की सराहना की। 2018 में दोनों की शादी काफी चर्चित रही थी। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2015 की टॉपर रही टीना ने अप्रैल 2018 में अतहर से शादी की थी। कश्मीर के अतहर ने यूपीएससी परीक्षा 2015 में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। टीना और अतहर दोनों राजस्थान कैडर के अधिकारी हैं। कहा जाता है कि दोनों की नजदीकियां ट्रेनिंग के दौरान बढ़ी थींं।

 

Leave a Reply Cancel reply