Home समाचार पेगासस जासूसी मामले में एमनेस्टी इंटरनेशनल के यूटर्न लेने के बाद सोशल...

पेगासस जासूसी मामले में एमनेस्टी इंटरनेशनल के यूटर्न लेने के बाद सोशल मीडिया पर हो रही है किरकिरी, यूजर्स लगा रहे हैं लताड़

SHARE

पेगासस जासूसी कांड पर एमनेस्टी इंटरनेशनल ने यू टर्न लेते हुए अपनी लिस्ट से खुद को अलग कर लिया है। एमनेस्टी ने बयान जारी कर कहा कि 50,000 फोन नंबरों की सूची पेगासस जासूसी सॉफ्टवेयर बनाने वाली एनएसओ से सीधे संबंधित नहीं है। एमनेस्टी ने साफ कहा है कि हमने ये कभी नहीं कहा कि जिन नम्बरों की लिस्ट उसने जारी की है, उनकी जासूसी हुई है। साफ है कि जासूसी विवाद में जिस एमनेस्टी की लिस्ट लहराई जा रही थी, अब वही एमनेस्टी कह रही है कि ये जिनकी जासूसी हुई उनकी लिस्ट है ही नहीं, बल्कि उनकी लिस्ट है जिनकी जासूसी कराने में दिलचस्पी हो सकती है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर एमनेस्टी इंटरनेशनल की किरकिरी हो रही है। देश विरोधी गरिविधि के लिए यूजर्स एमनेस्टी को लताड़ लगा रहे हैं…

Leave a Reply