Home समाचार अखिलेश के सवाल पर अमित शाह ने ऐसा दिया जवाब कि सपा...

अखिलेश के सवाल पर अमित शाह ने ऐसा दिया जवाब कि सपा प्रमुख ने जोड़ लिए हाथ, देखिए वायरल वीडियो-

SHARE

लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव को बीजेपी नेता अमित शाह ने ऐसा जवाब दिया कि उनकी बोलती बंद हो गई। दरअसल में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहने वाली पार्टी अभी तक अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं चुन पाई है। अखिलेश यादव के इतना बोलते ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपनी सीट से खड़े हो गए और सपा प्रमुख को जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश जी ने बहुत हंसते-हंसते कहा है, तो इसका हंसते-हंसते जवाब देता हूं। सामने जितनी भी पार्टियां हैं, उनका राष्ट्रीय अध्यक्ष उन पांच लोगों को ही चुन ना है परिवार में से। हमें 12-13 करोड़ सदस्यों में से प्रक्रिया कर के चुनना है, तो देर लगती है। आपके यहां जरा भी देर नहीं लगेगी। मैं कह देता हूं कि आप 25 साल तक अध्यक्ष बने रहोगे। परिवारवादी पार्टी पर दिए गए अमित शाह के इस जवाब को सुनकर अखिलेश यादव ने हाथ जोड़ लिए।

बीजेपी को लेकर कटाक्ष करना अखिलेश यादव को काफी भारी पड़ा। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और वीडियो को शेयर कर तंज कस रहे हैं। आप भी देखिए लोग सोशल मीडिया पर क्या कह रहे हैं…

Leave a Reply