प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा को लेकर वहां के लोगों और प्रवासी भारतीय के साथ ही थिंक टैंक में भी जबरदस्त जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। पीएम मोदी जब अमेरिका पहुंचे तो न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर बड़ी तादाद में लोग उनकी प्रतीक्षा कर रहे थे। प्रवासी भारतीय उनकी एक झलक पाने को बेताब थे। पीएम मोदी जब उनसे मिले तो लोगों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम, मोदी-मोदी के नारे लगे। पीएम मोदी वहां थिंक टैंक से मिले। इस मुलाकात के बाद लेखकों, स्कॉलर्स और बिजनेसमैन ने पीएम मोदी के नेतृत्व की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने तो यहां तक कहा कि मैं पीएम मोदी का फैन हूं। आज जिस तरह से दुनिया भर के जाने माने दिग्गज भारत के सामर्थ्य, सुधारों और उज्ज्वल भविष्य की प्रशंसा कर रहे हैं वो इस बात प्रमाण है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में यह भारत का समय है।
अमेरिका की मशहूर हस्तियों से मिले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अमेरिका की मशहूर हस्तियों से मुलाकातें की हैं। अरबपति उद्योगपति एलन मस्क सहित निवेशक व विश्लेषक रे डैलिया के अलावा उन्होंने नोबेल प्राइज विनर पॉल रोमर से भी मुलाकात की। इसके बाद पीएम मोदी ने अमेरिकी थिंक टैंक एक्सपर्ट ग्रुप से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने अमेरिका के ग्रुप ऑफ एकेडमिक्स और ग्रुप ऑफ हेल्थकेयर एक्सपर्ट्स से भी मुलाकातें की हैं। इस दौरान कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत की गई।
पीएम मोदी ने जियो-पॉलिटिक्स, वैश्विक आर्थिक हालात और आतंकवाद पर की चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में थिंक-टैंक क्षेत्र के विशेषज्ञों के एक समूह से मुलाकात की है। इस दौरान पीएम मोदी ने विशेषज्ञों से जियो-पॉलिटिक्स, वैश्विक आर्थिक हालात और आतंकवाद के मुद्दे पर चर्चा की है। पीएम मोदी से मिलने वालों में माइकल फ्रोमैन, डेनियल रसेल, डॉ. मैक्स अब्राहम, जेफ एम. स्मिथ, एलब्रिज कोल्बी और गुरू सावले शामिल रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने दुनिया के सामने खड़ी चुनौतियों पर चर्चा की है।
मैं पीएम मोदी का फैन हूंः एलन मस्क
टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने कहा कि मैं भारत के भविष्य को लेकर काफी उत्साहित हूं। विश्व के अन्य देशों के मुकाबले भारत के पास सबसे अधिक संभावनाएं हैं। पीएम मोदी वास्तव में भारत की परवाह करते हैं और भारत को लेकर बेहद संजीदा हैं इसलिए महत्वपूर्ण निवेश के लिए वे हमें लगातार प्रेरित करते हैं। मैं उन्हें काफी पसंद करता हूं। पीएम मोदी से मिलकर मुझे काफी खुशी हुई। मैं उनका फैन हूं।
#WATCH | Tesla and SpaceX CEO Elon Musk, says “I’m incredibly excited about the future of India. India has more promise than any large country in the world. He (PM Modi) really cares about India as he’s pushing us to make significant investments in India. I am a fan of Modi. It… pic.twitter.com/lfRNoUQy3R
— ANI (@ANI) June 20, 2023
अगले साल भारत आने की योजना बना रहा हूंः एलन मस्क
टेस्ला और स्पेसएक्स के CEO एलन मस्क ने कहा कि मैं कह सकता हूं कि पीएम मोदी वास्तव में भारत के लिए सही चीजें करना चाहते हैं। वे नई कंपनियों का समर्थन करना चाहते हैं और यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि यह भारत के लाभ के लिए है। मैं अस्थायी रूप से अगले साल फिर से भारत आने की योजना बना रहा हूं।
#WATCH | Tesla and SpaceX CEO Elon Musk, says “I can say he (PM Modi) really wants to do the right things for India. He wants to be open, he wants to be supportive of new companies and make sure it accrues to India’s advantage… I’m tentatively planning to visit India again next… pic.twitter.com/7Et2nIX3ts
— ANI (@ANI) June 20, 2023
पीएम मोदी से मिलते ही मस्क पर बरसी दौलत, रॉकेट बना टेस्ला का शेयर, 816 अरब रुपये उछल गई नेटवर्थ
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद अमेरिकी अरबपति कारोबारी एलन मस्क की नेटवर्थ में 9.95 अरब डॉलर यानी करीब 8,16,31,64,07,500 रुपये का इजाफा हुआ। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ अब 243 अरब डॉलर पहुंच गई है। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मस्क ने कहा कि उनकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) जल्दी से जल्दी भारत आने को तैयार है। उनका इतना कहना था कि टेस्ला का शेयर रॉकेट बन गया। पिछले महीने मस्क ने कहा था कि उनकी कंपनी एक नई फैक्ट्री के लिए इस साल के अंत तक जगह फाइनल कर लेगी। उनका कहना था कि भारत नए प्लांट के लिए एक इंटरेस्टिंग जगह है।
पीएम मोदी ढेर सारे अवसर पैदा कर रहेः रे डैलियो
अमेरिकी निवेशक और विश्लेषक रे डैलियो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ऐसे व्यक्ति हैं कि उनका समय आ गया है तो समझ लीजिए भारत का समय आ गया है। भारत की क्षमता बहुत बड़ी है। भारत के पास अब ऐसा सुधारक है, जो परिवर्तन करने की क्षमता रखता है। इस वक्त भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे मोड़ पर हैं, जब वे ढेर सारे अवसर पैदा कर रहे हैं।
#WATCH भारत की क्षमता बहुत बड़ी है और अब आपके पास एक सुधारक है जो बदलाव की क्षमता और लोकप्रियता रखता है। भारत और प्रधानमंत्री मोदी एक ऐसे मोड़ पर हैं जिसमें बहुत सारे अवसर पैदा होंगे: न्यूयॉर्क में PM मोदी से मुलाकात के बाद अमेरिकी निवेशक रे डेलियो pic.twitter.com/WEg0rNN94d
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 21, 2023
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद बहुत कुछ सीखाः नोबेल प्राइज विनर पॉल रोमर
अमेरिका के नोबेल प्राइज विनर पॉल रोमर ने कहा कि एक अच्छा दिन वह होता है जब मैं कुछ सीखता हूं। मैंने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद बहुत कुछ सीखा है कि भारत क्या कर रहा है। भारत आधार जैसे कार्यक्रमों द्वारा प्रमाणीकरण के मोर्चे पर दुनिया को रास्ता दिखा सकता है। पीएम ने इसे बहुत अच्छी तरह से बताया। वहां शहरीकरण कोई समस्या नहीं बल्कि यह अवसर की तरह है। भारत आधार (Aadhaar) जैसी पहल से प्रमाणीकरण के मोर्चे पर दुनिया को रास्ता दिखा सकता है।
नोबेल पुरस्कार विजेता और जाने माने अर्थशास्त्री पॉल रोमर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी @narendramodi से मुलाक़ात के बाद कहा हम उन्हें तब से जानते हैं जब वे गुजरात के CM थे और उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है #ModiInUSA pic.twitter.com/uZzHFTBGVq
— पंकज झा (@pankajjha_) June 21, 2023
पीएम मोदी के लिए आसमान की नहीं कोई सीमाः खगोल वैज्ञानिक नील डेग्रास टायसन
अमेरिका की यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi US Visit) ने बुधवार को न्यूयॉर्क में विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख लोगों से मुलाकात की। प्रसिद्ध खगोल वैज्ञानिक नील डेग्रास टायसन के साथ पीएम ने बातचीत की। पीएम से मिलने के बाद नील डेग्रास ने कहा कि मोदी के लिए आसमान की कोई सीमा नहीं है। नील डेग्रास ने कहा कि नरेंद्र मोदी वैज्ञानिक सोच वाले व्यक्ति हैं। उनसे मिलकर मुझे बहुत खुशी हुई। कई विश्व नेताओं के लिए उनकी प्राथमिकताएं संतुलन से बाहर हो सकती हैं लेकिन प्रधानमंत्री मोदी इस बात की परवाह करते हैं कि समस्या का समाधान होना चाहिए। भारत जो हासिल कर सकता है उसकी कोई सीमा नहीं है। ऐसा कहने वाला मैं अकेला नहीं हूं। मैं देख रहा हूं कि भारत का भविष्य बेहद चमकदार होने वाला है। नील डेग्रास ने प्रधानमंत्री को अपनी एक किताब भेंट की।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में अमेरिकी खगोल वैज्ञानिक, लेखक और विज्ञान संचारक नील डेग्रास टायसन से मुलाकात की। pic.twitter.com/pk2tJS6ccN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 21, 2023
नील डेग्रास के साथ अंतरिक्ष, विज्ञान पर बातचीत कीः पीएम मोदी
नील डेग्रास के साथ हुई बातचीत के बारे में पीएम ने ट्वीट किया, “नील डेग्रास के साथ अंतरिक्ष, विज्ञान और संबंधित मुद्दों पर बात की। इस दौरान अंतरिक्ष क्षेत्र में सुधार और विज्ञान के साथ-साथ इनोवेशन की ओर अधिक युवाओं को आकर्षित करने के लिए भारत जो कदम उठा रहा है, उस पर प्रकाश डाला गया।”
निकोलस नसीम तालेब ने कुशलता से कोरोना से निपटने की सराहना की
नरेंद्र मोदी ने प्रसिद्ध विचारक निकोलस नसीम तालेब से मुलाकात की। इसके बारे में तालेब ने कहा कि मैंने नरेंद्र मोदी के साथ इस बात की चर्चा की कि भारत ने किस प्रकार कोरोना महामारी का सामना किया। मैंने भारत द्वारा बेहद कुशलता से कोरोना से निपटने की सराहना की। इसके साथ ही नरेंद्र मोदी के साथ मैंने रिस्क टेकिंग और एंटी-फ्रैगिलिटी पर चर्चा की।
मैंने कोविड के प्रति भारत की प्रतिक्रिया और भारत ने इससे बहुत कुशलता से निपटने के तरीके की सराहना की।
मैंने पीएम के साथ जोखिम लेने और विरोधी नाजुकता पर चर्चा की।
नसीम निकोलस तालेब, एक प्रसिद्ध विचारक, निबंधकार और सांख्यिकीविद् pic.twitter.com/08ahiZR6zT
— Tribhovan Kamliya (@tribhovankamlya) June 21, 2023
नसीम तालेब को भारत के विकास में बहुत दिलचस्पीः पीएम मोदी
नसीम तालेब से मुलाकात के बारे में नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “प्रोफेसर निकोलस नसीम तालेब के पास कई मुद्दों पर दिलचस्प दृष्टिकोण हैं। मुझे उनमें से कुछ विषयों पर उन्हें सुनने का अवसर मिला। उन्हें भारत के विकास में बहुत दिलचस्पी थी। मैंने इस बात पर जोर दिया कि कैसे हम अपने युवाओं में उद्यमशीलता और जोखिम लेने की भावना का पोषण कर रहे हैं।”
पीएम मोदी से अविश्वसनीय मुलाकात प्रेरणादायकः नीली बेंदापुडी
न्यूयॉर्क में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद पेन्सिलवेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी की अध्यक्ष नीली बेंदापुडी ने कहा कि यह एक अविश्वसनीय मुलाकात थी। प्रधानमंत्री के साथ बैठना और उनकी दृष्टि को सुनना कि ये दो महान लोकतंत्र भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका एक साथ कैसे काम कर सकते हैं, वास्तव में प्रेरणादायक है।
“यह अविश्वसनीय मुलाकात थी”: PM मोदी से मिल गदगद हुईं नीली बेंदापुडी, ये दिग्गज भी हुए कायल https://t.co/u9AyINOpzz pic.twitter.com/PzvycazO67
— NDTV India feed (@ndtvindiafeed) June 21, 2023
पीएम मोदी को एल्बम कवर और गाना बहुत पसंद आया- गायक फाल्गुनी शाह
न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद ग्रैमी पुरस्कार विजेता भारतीय-अमेरिकी गायक फाल्गुनी शाह ने कहा कि पीएम मोदी को देखकर बहुत अच्छा लगा। हमने छह महीने तक मिलकर साथ किया। उन्हें एल्बम कवर और गाना बहुत पसंद आया। उन्होंने कहा कि आशा है कि गीत से बहुत सारे लोग लाभान्वित होंगे।
#WATCH उन्हें देखकर बहुत अच्छा लगा। उन्हें एल्बम कवर और गाना बहुत पसंद आया। उन्होंने कहा आशा है कि गीत से बहुत सारे लोग लाभान्वित होंगे: न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद ग्रैमी पुरस्कार विजेता भारतीय-अमेरिकी गायक फाल्गुनी शाह pic.twitter.com/kGQnms49gB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 21, 2023
पीएम मोदी का दौरा दो देशों का सुंदर संगमः ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज
प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिकी दौरे पर तीन बार के ग्रैमी पुरस्कार विजेता संगीतकार रिकी केज ने कहा कि मैं यहां प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के लिए आया हूं और यह दो देशों का एक सुंदर संगम है। एक इस पृथ्वी पर सबसे बड़ा लोकतंत्र है और दूसरे को पृथ्वी पर सबसे पुराना लोकतंत्र कहा जाता है। हम मेयर के कार्यालय में हैं और हम 9/11 स्मारक जा रहे हैं क्योंकि वो दिल दहलाने वाला स्थल है और निश्चित रूप से आतंकवाद के बारे में एक निरंतर अनुस्मारक है। हम यहां पीड़ित परिवारों के साथ पूरी एकजुटता के साथ यह दिखाने के लिए हैं कि उनके साथ जो हुआ वह बिल्कुल गलत था और ऐसा दोबारा नहीं होना चाहिए।
#WATCH मैं यहां प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के लिए आया हूं, और यह दो देशों का एक सुंदर संगम है। एक इस पृथ्वी पर सबसे बड़ा लोकतंत्र है और दूसरे को पृथ्वी पर सबसे पुराना लोकतंत्र कहा जाता है। हम मेयर के कार्यालय में हैं, और हम 9/11 स्मारक जा रहे हैं क्योंकि वो दिल दहलाने वाला स्थल… pic.twitter.com/gQJfFrnedh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2023
ये भारत का समय है!
पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत जिस तरह से तरक्की कर रहा है यही वजह है कि आज रे डेलियो, प्रो नसीम निकोलस तालेब, एलन मस्क, नील डेग्रसे टायसन और पॉल रोमर सहित दुनिया भर के जाने माने दिग्गज भारत के सामर्थ्य, सुधारों और उज्ज्वल भविष्य की प्रशंसा कर रहे हैं। भारत वैश्विक संकट से निपटने में दुनिया का नेतृत्व करने में सक्षम है!
पीएम मोदी 22 जून को अमेरिकी संसद को संबोधित करेंगे
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर यहां आए प्रधानमंत्री मोदी 24 जून तक अमेरिका में रहेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति 22 जून को राजकीय रात्रिभोज में उनकी मेजबानी करेंगे। इस यात्रा में 22 जून को अमेरिकी कांग्रेस (संसद) के संयुक्त सत्र में प्रधानमंत्री का संबोधन भी शामिल है।