Home समाचार I.N.D.I. Alliance: अखिलेश ने कसा राहुल पर तंज, एक्सरे वाले बयान पर...

I.N.D.I. Alliance: अखिलेश ने कसा राहुल पर तंज, एक्सरे वाले बयान पर कहा- जब करानी थी, तब कराई नहीं; अब…

SHARE

मोदी सरकार को चुनौती देने के लिए विपक्षी दलों ने I.N.D.I. Alliance तो बना लिया, लेकिन उनमें एका नहीं दिख रहा है। सभी एक-दूसरे को ही निशाना बना रहे हैं। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में जारी विधानसभा चुनावों में गठबंधन के दल एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। इस चुनाव के दौरान सीट शेयरिंग के मामले पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच काफी तू-तू मैं-मैं भी हुई। I.N.D.I. Alliance में सहयोगी कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी सभी एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं। ऐसे में जब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी ने जाति जनगणना को लेकर चुनाव में बढ़त बनाने की कोशिश की तो उन्हें अपने ही गठबंधन सहयोगियों से ताना सुनना पड़ा। राहुल गांधी ने कहा कि सत्ता में आने के बाद कांग्रेस जातिगत जनगणना करवाएगी। यह एक्सरे जैसा होगा, जिससे ओबीसी की सही संख्या पता चलेगी और फिर उसी अनुसार उनके कल्याण के लिए नीतियां बनाई जाएगी।

राहुल गांधी के इस बयान पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस जब सत्ता में थी, तब एक्सरे क्यों नहीं करवाया। राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी, तो यह समस्या उसी समय हल हो सकती थी। जिस समय एक्सरे होना था, वह एक्सरे का समय था। आज सीटी स्कैन और एमआरआई स्कैन का समय है। अगर एक्सरे उसी समय हो गया होता, तो परेशानी नहीं बढ़ती। अब तो सीटी स्कैन और एमआरआई स्कैन की जरूरत है, क्योंकि बीमारी बढ़ चुकी है। कांग्रेस की जातीय गणना की मांग करना सबसे बड़ा चमत्कार है, क्योंकि यह वही पार्टी है, जिसने आजादी के बाद जातीय गणना नहीं करवाई।

राहुल गांधी पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जब मुलायम सिंह यादव, शरद यादव और लालू प्रसाद यादव ने लोकसभा में जातीय जनगणना की मांग उठाई थी, तब कांग्रेस ने इनकार कर दिया था। अब कांग्रेस जातीय गणना इसलिए कराना चाहती है, क्योंकि कांग्रेस को पता है कि उनका पारंपरिक वोट बैंक उनके साथ नहीं है और पिछड़ा वर्ग, दलित और आदिवासियों को भी पता है कि कांग्रेस ने आजादी के बाद से ही उन्हें धोखा दिया है।

राहुल गांधी के बयान पर अखिलेश यादव के तंज से साफ है कि विपक्षी I.N.D.I. Alliance में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। गठबंधन में शामिल पार्टियों के बीच के मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं। इससे गठबंधन की किरकिरी हो रही है।

Leave a Reply Cancel reply