उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी अतीक अहमद के फरार बेटे असद अहमद को यूपी एसटीएफ ने झांसी में एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने असद के साथ शूटर गुलाम मोहम्मद को भी मार गिराया है। इस एनकाउंटर पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, “झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आज के व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जांच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फ़ैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है। भाजपा भाईचारे के ख़िलाफ़ है।”
झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आजके व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जाँच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फ़ैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है।
भाजपा भाईचारे के ख़िलाफ़ है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 13, 2023
मुलायम सिंह के बेटे के यह ट्वीट करते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर लताड़ लगानी शुरू कर दी। ट्विटर पर लोग सवाल कर रहे हैं कि मरा अतीक का लौंडा और दर्द आपको क्यों?? भाईचारा था क्या?? आप भी देखिए कि सोशल मीडिया पर किस तरह से अखिलेश यादव की फजीहत हो रही है।
बिल्कुल, भाजपा गुंडे-बदमाशों से भाईचारे के खिलाफ़ है। मरा अतीक का लौंडा और दर्द आपको क्यों?? भाईचारा था क्या??
— Abhishek Mishra (@Abhishek_Mshra) April 13, 2023
सिर्फ़ अतीक रोता तो समझ आता
अखिलेश और ओवैसी क्यों रो रहे हैं #atikahmad #Asad #yogi— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) April 13, 2023
गुंडे माफिया से कौन सा भाई चारा लाया जाता है अखिलेश बाबू? वैसे उमेश पाल हत्याकांड के बाद आप ही सवाल उठा रहे थे न की गुंडे बेख़ौफ़ हैं,अब उसके हत्यारे मारे गये तो फिर सवाल उठाने लगे की गुंडे क्यों मारे जा रहे। ग़ज़ब
— Mr Sinha (@MrSinha_) April 13, 2023
असद, गुलाम के #Encounter की खबर सुनकर अतीक रोने लगा था,, वह समझ में आता है,, क्योंकि उसका बेटा था..
लेकिन आप क्यों तड़प उठे, आपका कौन लगता था?
आखिर उसने पुलिस पर गोली चलाई तो पुलिस के हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती?
— Sudhir Mishra 🇮🇳 (@Sudhir_mish) April 13, 2023
पहले हर दिन प्रेस कांफ्रेंस करके कहते थे कि उमेश पाल केस में क्या कार्रवाई हुई, जब हत्यारों को मिट्टी में मिला दिया गया तो कहते हैं BJP भाईचारे के खिलाफ है?
अतीक अहमद से भाईचारा सिर्फ SP रख सकती जिसने उसे संसद तक भेज दिया था।
समाज से ऐसे लोगों का खत्म होना ही भाईचारा बढ़ायेगा।
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) April 13, 2023
भाई असद अहमद की दुखद मृत्यु के बाद टोंटी का हाल : pic.twitter.com/m0edZbJSGB
— IAS Smoking Skills (@Smokingskills07) April 13, 2023
अपराधियों के लिए इस तरह की सहानुभूति सिर्फ तुम ही दिखा सके हो।
कौन नहीं जानता है कि अतीक अहमद जैसे राक्षस को कारसेवकों पर गोली चलवाने वाले तुम्हारे अब्बा ‘मुल्ला मुलायम’ ने पाला-पोषा, चंद वोटों के लिए।
तुम तो वोट के लिए ओसामा बिन लादेन तक के तलवे चाट लो, लेकिन ये योगी है योगी..
— Anupam K. Singh (@anupamnawada) April 13, 2023
हाय दईया…. इतना दर्द अपराधियों के प्रति-
कभी यूपी की जनता के लिए इतना दर्द छलका होता, तो आज आप सत्ता से बाहर ना होते..
आपकी तड़प, जनता देख रही है, उसे पता है, कभी सपा सरकार आई तो खूंखार अपराधी सुपर CM बन जाएंगे।
— Vikas Singh (@INDVikasS) April 13, 2023
एक कुख्यात माफिया के लिए इतनी सहानुभूति क्यों भैया ?
UP STF को कटघरे में खड़ा करने के बजाय उनकी सराहना की जानी चाहिए.@Uppolice ने एक खौफ का अंत किया है.
— Abhay Pratap Singh (बहुत सरल हूं) (@IAbhay_Pratap) April 13, 2023
गुंडा हत्यारे माफिया से भाई चारा?
— Vikrant ~ विक्रांत (@vikrantkumar) April 13, 2023
इनकाउंटर एक अपराधी की हुआ हैं , एक हत्यारा और लुटेरा की हुआ है , लेकिन दुर्भाग्यवस इनको पोषित करने वाले समाजवादी पार्टी बिलबिलाये हुई है , आज सपाइयों ने मानवता को शर्मशार कर दिया ..आखिर ऐसे कौन सी मजबूरी है जो अखिलेश जी को एक अपराधी का सपोर्ट करने पर मजबूर कर रही है ?
— Barun Raj Singh (@barunrajsingh) April 13, 2023
अपराधियों और माफियाओं से समाजवादी पार्टी की पुरानी यारी रही है, उनके एनकाउंटर पर सपाईयों को मातम मनाते देखना कोई आश्चर्य की बात नहीं 😃😃😃 #AkhileshYadav #UttarPradesh #उत्तरप्रदेश #AtiqAhmad pic.twitter.com/tq7qh9wWSw
— Mayank Gupta Saraf (@MayankSaraf51) April 13, 2023
— Harshverdhan Singh (@HarshVerdhanTIP) April 13, 2023
आज चूल्हा तो नही ही चढ़ेगा घर पर लगता है । pic.twitter.com/QruVLsgTSA
— Ankit Mishra (@Ankitt_tt) April 13, 2023