Home समाचार असद एनकाउंटर को अखिलेश ने बताया भाईचारे के खिलाफ, लताड़ लगाते हुए...

असद एनकाउंटर को अखिलेश ने बताया भाईचारे के खिलाफ, लताड़ लगाते हुए लोगों ने कहा- मरा अतीक का लौंडा और दर्द आपको क्यों??

660
SHARE

उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी अतीक अहमद के फरार बेटे असद अहमद को यूपी एसटीएफ ने झांसी में एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने असद के साथ शूटर गुलाम मोहम्मद को भी मार गिराया है। इस एनकाउंटर पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, “झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आज के व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जांच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फ़ैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है। भाजपा भाईचारे के ख़िलाफ़ है।”

मुलायम सिंह के बेटे के यह ट्वीट करते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर लताड़ लगानी शुरू कर दी। ट्विटर पर लोग सवाल कर रहे हैं कि मरा अतीक का लौंडा और दर्द आपको क्यों?? भाईचारा था क्या?? आप भी देखिए कि सोशल मीडिया पर किस तरह से अखिलेश यादव की फजीहत हो रही है।

Leave a Reply