Home समाचार कोरोना वैक्सीन पर अखिलेश यादव ने लिया यू टर्न, अब कहा- हम...

कोरोना वैक्सीन पर अखिलेश यादव ने लिया यू टर्न, अब कहा- हम भी टीका लगवाएंगे

SHARE

कोरोना वैक्सीन लगवाने के मामले पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यू टर्न ले लिया है। उत्तर प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अब कोरोना का टीका लगवाने का ऐलान किया है। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है कि जनाक्रोश को देखते हुए आख़िरकार सरकार ने कोरोना के टीके के राजनीतिकरण की जगह ये घोषणा करी कि वो टीके लगवाएगी। हम भाजपा के टीके के ख़िलाफ़ थे पर ‘भारत सरकार’ के टीके का स्वागत करते हुए हम भी टीका लगवाएंगे व टीके की कमी से जो लोग लगवा नहीं सके थे उनसे भी लगवाने की अपील करते हैं।

एक दिन पहले ही उनके पिता मुलायम सिंह यादव ने टीका लगवाया था। इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा था कि ये बीजेपी की वैक्सीन है और जब उनकी सरकार आएगी तो वे खुद भी टीका लगवाएंगे और लोगों को भी मुफ्त में लगवाएंगे।

कोरोना टीका को लेकर अखिलेश यादव के सुर बदलने पर सोशल मीडिया पर यूजर्स उनको ट्रोल कर रहे हैं…

Leave a Reply