Home समाचार कांग्रेस के बाद देश को लूटने में डीएमके पार्टी अव्वल, करुणानिधि ने...

कांग्रेस के बाद देश को लूटने में डीएमके पार्टी अव्वल, करुणानिधि ने कहा था- 30 हजार चीनी के बैग चींटियां खा गई!

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते रहे हैं कि जिसने भी देश का लूटा है उसे लौटाना ही पड़ेगा। देश को लूटने की बुनियाद देश पर 60 सालों तक शासन करने वाली कांग्रेस पार्टी ने रखी और उसके बाद देश के तमाम क्षेत्रीय दल भी देश को लूटने में लग गए। आज भ्रष्टाचार के खिलाफ जिस तरह से कार्रवाई हो रही है उससे ये सभी दल घबराए हुए हैं। इसी वजह से इन दलों ने मिलकर INDI Alliance बनाया। INDI Alliance का एक ही मकसद है पीएम मोदी और बीजेपी के खिलाफ एजेंडा चलाना जिससे उनके भ्रष्टाचार पर पर्दा डाला जा सके। कांग्रेस के बाद भ्रष्टाचार करने वाले क्षेत्रीय दलों की बात की जाए तो तमिलनाडु की डीएमके पार्टी देश को लूटने में पीछे नहीं रही। यूपीए सरकार के दौरान डीएमके के कोटे मंत्री ए राजा ने 2जी घोटाले को अंजाम दिया। डीएमके के प्रमुख नेता एम करुणानिधि पांच बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे और इस दौरान जमकर भ्रष्टाचार किया गया। उसके बाद तमिलनाडु में अब उनके बेटे एमके स्टालिन की सरकार है और वहां भी भ्रष्टाचार का ही बोलबाला है। स्टालिन सरकार के कई मंत्रियों के खिलाफ जांच चल रही है और छापे भी पड़ चुके हैं। ये उस दल का हाल है जो सामाजिक न्याय की बात करता है।

करुणानिधि के लिए रिक्शा खींचने वाले PWD मंत्री करोड़ों का मालिक
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे एम करुणानिधि के लिए कभी रिक्शा खींचने वाले ई वी वेलु आज राज्य के PWD मंत्री हैं। हाल ही में उनकी संपत्तियों पर इनकम टैक्स विभाग के छापे पड़े जिसमें करोड़ों की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है। माना जा रहा है कि उनकी असल सम्पत्तियां अरबों में हो सकती है। ये बेनामी सम्पत्तियां हैं जिनमें स्टॅलिन और करुणानिधि परिवार का भी हिस्सा है। तो ये इनके भ्रष्टाचार का मॉडल है कि अपने या अपने परिवार के नाम पर जब ज्यादा पैसे हो गए तो दूसरों के नाम पर बेनामी संपत्ति करवा देते हैं।

कैश फार जॉब स्कैम: तमिलनाडु सरकार के मंत्री सेंथिल बालाजी की बढ़ी मुसीबतें
तमिलनाडु की डीएमके सरकार में मंत्री सेंथिल बालाजी की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अब उनके साथ उनकी पत्नी एस मेघाला की भी भूमिका की जांच कर रही है। ईडी के मुताबिक उन्होंने सेंथिल के पास से काफी पैसा रिकवर किया है। ईडी ने तमिलनाडु परिवहन विभाग में कथित नौकरी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में डीएमके नेता बालाजी के खिलाफ कुछ ही दिन पहले आरोपपत्र दाखिल किया था। ईडी ने एक बयान में कहा कि एजेंसी ने चेन्नई की एक विशेष अदालत में 12 अगस्त 2023 को पीएमएलए के तहत चार्जशीट दाखिल की। एजेंसी ने कहा कि परिवहन निगमों में वाहन चालक, कंडक्टर, कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ अभियंता और सहायक अभियंता के पदों पर नियुक्ति के लिए आरोपी ने अभ्यर्थियों से अवैध तरीके से लाभ प्राप्त किए। ईडी की जांच के दौरान बैंक स्टेटमेंट के विश्लेषण से पता चलता है कि आरोपी वी. सेंथिल बालाजी और उनकी पत्नी एस. मेगला के बैंक खातों में बड़े पैमाने पर नकदी जमा हुई है।

तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री और उनके बेटे के ठिकानों पर छापेमारी
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन मामले में 17 जुलाई 2023 को द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के नेता व तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री के पोनमुडी और उनके बेटे व सांसद गौतम सिगमनी के परिसरों पर छापेमारी की है। राजधानी चेन्नई के अलावा विल्लुपुरम में भी पिता-पुत्र के परिसरों पर तलाशी ली गई। उच्च शिक्षा मंत्री पोनमुडी (72) विल्लुपुरम जिले की तिरुक्कोयिलुर विधानसभा सीट से विधायक हैं, जबकि उनके बेटे सिगमनी लोकसभा में कल्लाकुरिची सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। धन शोधन का यह मामला 2007 से 2011 तक बरती गई कथित अनियमितताओं से जुड़ा है, जब पोनमुडी तमिलनाडु के खनन मंत्री थे। उन पर खदान लाइसेंस शर्तों के उल्लंघन के आरोप लगे हैं और इससे सरकारी खजाने को लगभग 28 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

करुणानिधि भी भ्रष्टाचार के आरोप में हुए थे गिरफ्तार
करुणानिधि अपने 60 साल के राजनीतिक करियर में पांच बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे। वह पहली बार साल 1957 में तमिलनाडु विधानसभा के लिए चुने गए थे और वर्ष 1969 में तत्कालीन डीएमके अध्यक्ष और मुख्यमंत्री अन्नादुरई की मौत के बाद मुख्यमंत्री बने थे। इसके बाद साल 1971, 1989, 1996 और 2006 में भी वह तमिलनाडु के मुख्यमंत्री बने। अपने पूरे राजनीतिक काल में उन पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे। उन पर सरकारिया कमीशन द्वारा वीरानम परियोजना के लिए निविदाएं आवंटित करने में भष्टाचार का आरोप लगा था। इस मामले में साल 2001 में उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था। हालांकि करुणानिधि और उनके बेटे एम. के. स्टालिन के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नहीं मिलने के कारण बाद में यह मामला खत्म हो गया था।

एम करुणानिधि ने तमिलनाडु में भ्रष्टाचार के बीज बोए
तमिलनाडु के विपक्ष के नेता एडप्पादी के पलानीस्वामी ने राज्य में भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार करते हुए फरवीर 2023 में कहा, “द्रमुक के पूर्व अध्यक्ष एम करुणानिधि ही थे जिन्होंने तमिलनाडु में भ्रष्टाचार के बीज बोए थे।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भारत के इतिहास में द्रमुक सरकार भ्रष्टाचार के कारण भंग की गई एकमात्र सरकार थी। पलानीस्वामी ने कहा, राज्य में एक परिवार का शासन है और वे सिर्फ भ्रष्टाचार कर रहे हैं और कमीशन इकट्ठा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 21 महीने हो गए हैं लेकिन अभी भी डीएमके ने महिला परिवार प्रमुखों को 1,000 रुपये की मासिक सहायता नहीं दी है जैसा कि चुनाव के दौरान वादा किया गया था।

स्टालिन परिवार की हर साल 30 हजार करोड़ की कमाई
तमिलनाडु में डीएमके पार्टी के भ्रष्टाचार का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि और दामाद सबरीसन प्रति वर्ष 30 हजार करोड़ की कमाई कर रहे हैं। भाजपा प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने अप्रैल 2023 को कहा था कि स्टालिन सरकार के वित्त मंत्री ने एक पत्रकार से बात करते हुए खुलासा किया था कि स्टालिन के बेटे उदयनिधि और दामाद सबरीसन प्रति वर्ष 30 हजार करोड़ की कमाई कर रहे हैं। और उनकी सबसे बड़ी चिंता यही है कि वे इसे कहां रखें और कैसे छुपाएं।

भ्रष्टाचार और परिवारवाद को ही बढ़ावा देती है डीएमके
करप्शन को लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन से लेकर उनके बेटे और राज्य मंत्री उदयनिधि स्टालिन सुर्खियों में रहे हैं। भाजपा ने इसको लेकर ‘डीएमके फाइल्स‘ बनाया था। इसमें कहा गया था कि डीएमके के 13 सदस्यों के पास कुल 1.34 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है। इनमें से पांच परिवार के सदस्य हैं। करुणानिधि ने तीन बार शादी की, और उनके छह बच्चे हैं, चार बेटे और दो बेटियां। मौजूदा सीएम स्टालिन, करुणानिधि और उनकी दूसरी पत्नी दयालु अम्मल के बेटे हैं। वहीं लोकसभा सांसद के. कनिमोझी उनकी बेटी हैं। परिवार का राजनीति से जुड़ाव यहीं खत्म नहीं होता। दिवंगत केंद्रीय मंत्री और अनुभवी सांसद मुरासोली मारन, जिनके पुत्र दयानिधि भी लोकसभा में सांसद हैं जो कि करुणानिधि के भतीजे हैं। यानि डीएमके पार्टी भ्रष्टाचार और परिवारवाद को ही बढ़ावा देती है।

लेखक एवं ब्लॉगर ने करुणानिधि को बताया- फॉदर ऑफ करप्शन
तमिलनाडु के लेखक एवं ब्लॉगर मारिधास ने आंकड़ों और तथ्यों के आधार पर दिवंगत डीएमके संरक्षक एम करुणानिधि पर 30 मिनट का एक वीडियो बनाया था जिसमें उन्होंने करुणानिधि को फॉदर ऑफ करप्शन करार दिया था। इस वीडियो को उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल ‘Maridhas Answers’ पर अपलोड किया था। उन्होंने बताया कि स्टालिन परिवार के पास 25 अरब रुपये से ज्यादा पैसा है जो कि भ्रष्टाचार के जरिये बनाया गया है। 

करुणानिधि ने कहा- 30 हजार चीनी के बैग चींटियां खा गईं
कूवम नदी भारत के तमिल नाडु राज्य में बहने वाली एक नदी है। यह चेन्नई के बीच से निकलती है और बंगाल की खाड़ी में बह जाती है। करुणानिधि ने कूवम नदी में नौका विहार के लिए 3 करोड़ रुपये का बजट आवंटन किया था। जो कि आज के समय में 10 हजार करोड़ रुपये होता है। जब उस वक्त कांग्रेस ने इस पर सवाल उठाया तो उस वक्त पीडब्ल्यूडी मंत्री करुणानिधि ने कहा कि नदी में मगरमच्छ होने की वजह से कामगार चिंतित हैं, ये उनकी सुरक्षा पर खर्च किया जाएगा। इसी तरह सरकारी गोदाम में रखे 30 हजार चीनी के बैग चोरी हो गए। जिसकी लागत आज के हिसाब से 50 हजार करोड़ रुपये होगी। जब सरकारिया कमीशन ने उनसे पूछताछ की तो उन्होंने कहा कि चींटियां चीनी खा गई। वहीं सफेद चींटियां बैग खा गई।

Leave a Reply Cancel reply