Home समाचार ‘आम आदमी’ केजरीवाल ने शिक्षा-स्वास्थ्य पर नहीं, विज्ञापन पर एक वर्ष में...

‘आम आदमी’ केजरीवाल ने शिक्षा-स्वास्थ्य पर नहीं, विज्ञापन पर एक वर्ष में खर्च किया 488 करोड़ रुपये

SHARE

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल अक्सर कहते हैं और इस साल जनवरी में पंजाब चुनाव प्रचार के दौरान भी कहा था- “कोरोना के चलते चुनाव आयोग ने डोर टू डोर कैंपेनिंग के लिए कहा है, लेकिन हम तो डोर टू डोर ही करते हैं। ये ट्रेडिशनल तरीका होता था चुनाव लड़ने का। अब तो पैसे खर्चते हैं। बड़े-बड़े एड देते हैं। वो आम आदमी पार्टी को नहीं आता। हमारे पास पैसे नहीं हैं। हम ईमानदार पार्टी हैं।’” केजरीवाल जी की ईमानदारी आपने देख ली अब आंकड़ों पर आइए। पूरे देश की आबादी 138 करोड़ है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने 138 करोड़ लोगों के लिए 2021-22 में 280.28 करोड़ रुपये का विज्ञापन दिया। वहीं दिल्ली की आबादी 3 करोड़ है। दिल्ली के 3 करोड़ लोगों के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार ने 2021-22 में 488.97 करोड़ रुपये का विज्ञापन दिया।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनाव के दौरान विज्ञापन पर कम खर्च करने का दावा तो करते हैं, लेकिन दिल्ली में उनकी सरकार ने कोरोना काल की महामारी के दौरान हर रोज लगभग एक करोड़ रुपए विज्ञापन पर खर्च किए हैं। यह जानकारी सूचना का अधिकार (आरटीआई) के जरिए सामने आ चुकी है। न्यूज़लॉन्ड्री ने आरटीआई के जरिए पूछा था कि दिल्ली सरकार द्वारा एक मार्च 2020 से 30 जुलाई 2021 तक विज्ञापन पर कितने रुपए खर्च किए गए हैं? इसके जवाब में सूचना एवं प्रचार निदेशालय ने बताया कि मार्च 2020 से जुलाई 2021 के दौरान विज्ञापन एवं प्रचार पर कुल 490 करोड़ रुपए खर्च किए गए।

 

Leave a Reply Cancel reply