पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में 10 अप्रैल को हुई हिंसा के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय सुरक्षा बलों को जिम्मेदार बताया था। उन्होंने इस मामले में सियासत करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और चुनाव आयोग पर निशाना साधा था। लेकिन एक नया वीडियो सामने आने के बाद इस मामले की सच्चाई अब दुनिया के सामने है। 11 मिनट के इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि उस दिन लाठी-डंडों से लैस उन्मादी भीड़ ने हिंसा का पूरा तांडव किया था।
कूचबिहार हिंसा का नया VIDEO आया सामने; लाठी-डंडों से लैस दिखी भीड़; 4 लोगों की गई थी जानhttps://t.co/jGUnXxJjN6
— रिपब्लिक.भारत (@Republic_Bharat) April 15, 2021
रिपब्लिक बांग्ला ने कूचबिहार हिंसा का वीडियो जारी किया है। इसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि लाठी-डंडे से लैस भीड़ किस तरह हिंसा पर उतारू है। वीडियो में सुरक्षा बल उन्हें रोकते नजर आते हैं। लेकिन कुछ लोग रुके नहीं। भीड़ और सुरक्षा बलों के जवानों के बीच नोंकझोंक होती है और भीड़ बूथ पर कब्जा करने की कोशिश करती है।
बंगाल के कूचबिहार हिंसा की Exclusive तस्वीर…हिंसा से ‘लाल’ फाइनल बैटल ऑफ बंगाल #BengalElection | #BengalViolence | @GauravAgrawaal | @Ravi_Jounalist pic.twitter.com/slBJ3NBH9j
— TV9 Bharatvarsh (@TV9Bharatvarsh) April 14, 2021
वीडियो के आखिर के हिस्से में भीड़ बुरी तरह से बूथ पर हावी होती है। भीड़ को दरवाजों पर हमले करते हुए भी देखा जा सकता है। जब जवानों ने भीड़ को रोकने की कोशिश की तो, हिंसक भीड़ ने जवानों पर हमला कर दिया। भीड़ ने जवानों को घेर लिया था, जिसके बाद जवानों ने आत्मरक्षा में गोलियां चलाईं। इस गोलीबारी में चार लोगों की जानें चली गईं।
इससे पहले इस हिंसा का जो वीडियो सामने आया था, उसमें गोली की आवाज सुनाई दे रही है और धुआं उठता हुआ दिखाई दे रहा है। इस दौरान गोली की आवाज सुनते ही बूथ पर मौजूद महिलाएं और अन्य लोग बदहवास होकर भागते नजर आ रहे हैं।
Bengal चुनाव में अब तक की सबसे बड़ी हिंसा, कूचबिहार से हिंसा का वीडियो आया सामने#BengalElections2021 #ELECTIONS2021 #ElectionsWithIndiaTV #CoochBeharViolence pic.twitter.com/BnUbcPbdI7
— India TV (@indiatvnews) April 10, 2021
इस हिंसा को लेकर चुनाव आयोग ने बयान जारी किया था। चुनाव आयोग ने कहा था कि मतदान केंद्र पर लाइन में खड़े मतदाताओं, अन्य मतदान कर्मियों और खुद की जान बचाने के लिए सीआईएसएफ के कर्मियों को ओपन फायर जरूरी हो गया था क्योंकि भीड़ ने उनके हथियार छीनने का भी प्रयास किया था।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार यानि 14 अप्रैल को कूचबिहार के सीतलकुची में माथाभांगा का दौरा किया। इस दौरान ममता बनर्जी ने यहां सीआईएसएफ की गोलीबारी में मारे गए चारों लोगों के परिवारों से मुलाकात की। ममता बनर्जी ने वादा किया कि हम हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करेंगे। साथ ही ममता ने शहीद बेदी बनाने का वादा किया। उन्होंने चुनाव आयोग पर हमला बोलते हुए कहा,”हो सकता है कि चुनाव आयोग मुझे एक और नोटिस दे, लेकिन मैं वहीं करूंगी, जो करना चाहती हूं।”
Mathabhanga: West Bengal CM Mamata Banerjee met the families of those killed in the Sitalkuchi, Cooch Behar violence pic.twitter.com/CPsr0boD1p
— ANI (@ANI) April 14, 2021
गौरतलब है कि 10 अप्रैल को पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के मतदान के दौरान कूचबिहार के सीतलकुची विधानसभा क्षेत्र की बूथ संख्या 126 पर हिंसा हुई थी। इस हिंसा पर सियासत भी काफी देखने को मिली। बीजेपी ने इस हिंसा के लिए टीएमसी पर आरोप लगाया। तो टीएमसी ने इसे काला दिवस के रूप में मनाया और केंद्रीय बलों को हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराया। वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने टीएमसी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि ‘ममता बनर्जी के उकसावे वाली राजनीति के चक्कर में लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।’