Home समाचार इटली की पीएम मेलोनी ने ऐसा क्या कहा कि मुस्कुराने लगे प्रधानमंत्री...

इटली की पीएम मेलोनी ने ऐसा क्या कहा कि मुस्कुराने लगे प्रधानमंत्री मोदी, देखिए वीडियो-

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज, 2 मार्च को इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के साथ आपसी बातचीत की।। दोनों नेताओं ने इस बातचीत के दौरान आपसी सहयोग और देशों के बीच मजबूत संबंधों पर चर्चा की। बैठक के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री मेलोनी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के सबसे चहेते नेता हैं। ये साबित हो चुका है कि वो कितने बड़े लीडर हैं। इसके लिए उन्हें बधाई। पीएम मेलोनी की ये बातें सुनकर प्रधानमंत्री मोदी मुस्कुराने लगे। आप भी देखिए वीडियो-

ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मेलोनी ने कहा कि भारत के साथ हमारे रिश्ते बेहद मजबूत हैं। हम स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप बनाए रखने के लिए काम करते रहेंगे। हम उम्मीद करते हैं कि भारत, रूस-यूक्रेन जंग खत्म करने में अहम रोल निभा सकता है। दुनिया को साथ रखना जरूरी है। इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यूक्रेन संघर्ष के शुरुआत से ही भारत ने यह साफ किया है कि इस विवाद को केवल डायलॉग और डिप्लोमेसी के ज़रिए ही सुलझाया जा सकता है। और भारत किसी भी शांति प्रक्रिया में योगदान देने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है।

इससे पहले संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी आज की चर्चाएं बहुत ही सार्थक और बहुत ही उपयोगी रहीं। इस वर्ष भारत और इटली अपने द्विपक्षीय संबंधों की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। और इस अवसर पर हमने भारत-इटली साझेदारी को रणनीतिक साझेदारी का दर्जा देने का निर्णय लिया है। हमने अपने आर्थिक संबंधों को और सुदृढ़ करने पर जोर दिया। हमने नवीकरण ऊर्जा, ग्रीन हाइड्रोजन, आईटी, सेमीकंडक्टर, टेलीकॉम, स्पेस जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर विशेष जोर दिया। भारत और इटली के बीच एक स्टॉर्टअप ब्रिज की स्थापना की घोषणा आज हम कर रहे हैं, जिसका हम स्वागत करते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि एक और क्षेत्र हैं जहां दोनों देश एक नया अध्याय शुरू कर रहे हैं, और वह है रक्षा सहयोग का। भारत में डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में आपसी सहयोग और विकास के अवसर बन रहे हैं, जो दोनों देशों के लिए लाभदायक हो सकते हैं। आतंकवाद और अलगाववाद के खिलाफ लड़ाई में भारत और इटली कंधे से कंधा मिला कर चल रहे हैं। हमने इस सहयोग को और मज़बूत करने पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।

Leave a Reply