प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और इटली के पीएम गुईसपे कोंते के बीच शुक्रवार को वर्चुअल शिखर बैठक हुई। बैठक में दोनों प्रधानमंत्रियों के सामने ना सिर्फ 15 महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं बल्कि वर्ष 2021 से वर्ष 2024 तक के लिए द्विपक्षीय रिश्तों का एजेंडा तैयारकिया गया। इस वर्चुअल शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम सभी को कोरोना के बाद की दुनिया के लिए तैयार होना होगा। इससे उत्पन्न होने वाली चुनौतियों और अवसरों के लिए हम सभी को एक नए सिरे से तैयार रहना होगा।
#COVID19 pandemic will remain a watershed moment in history, just like WWII. We will have to adapt ourselves to the post-Corona world. We will have to be ready for the opportunities and challenges arising out of it: PM at India-Italy Virtual Summit with his Italian counterpart pic.twitter.com/wiVRq5SHgC
— ANI (@ANI) November 6, 2020
पीएम मोदी ने कहा कि कोविड-19 के कारण मुझे मई में अपनी इटली यात्रा को स्थगित करनी पड़ी थी। सबसे पहले मैं इटली में कोरोना वायरस से कारण हुई क्षति के लिए मेरी तरफ से और भारत के सभी नागरिकों की तरफ से संवेदना प्रकट करता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि विश्व के अन्य देश कोरोना वायरस को जान ही रहे थे समझने की कोशिश कर रहे थे तब आप इससे जूझ रहे थे। महामारी के उन पहले महीनों में इटली की सफलता ने हम सभी को प्रेरित किया। आप के अनुभवों ने सबका मार्ग दर्शन किया। आपके के तरह मैं भी भारत और इटली के संबंधों को और व्यापक और गहरा बनाने के लिए प्रतिबंध हैं। पीएम मोदी ने कहा कि यह खुशी की बात है कि 2018 में हमारी बातचीत के बाद आपसी आदान-प्रदान में काफी गति आई है। यह साफ है कि कोविड-19 महामारी सेकेंड वर्ल्ड वॉर की तरह से एक शेड रहेगी। पीएम ने आगे कहा कि मुझे विश्वास है कि आज की हमारी बातचीत से हमारे संबंध और मजबूत होंगे और आपसी समझ बढ़ेगी और सहयोग के नए क्षेत्रों के पहचान में सहायता मिलेगी।
वर्चुअल शिखर बैठक में दोनों देशों के बीच तय किया गया है कि अब हर वर्ष इनके विदेश मंत्रियों के बीच एक बैठक की जाएगी जिसमें साल भर की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। साथ ही राजनीतिक स्तर पर भी ज्यादा बैठकें की जाएंगी।
Thank you, PM @GiuseppeConteIT for the productive exchange of views during our virtual summit today! We reviewed all aspects of the growing India-Italy cooperation. I share your ambition for taking our partnership to new heights in the post-COVID world. https://t.co/I9TreDiVHF
— Narendra Modi (@narendramodi) November 6, 2020
भारत और इटली ने पहली बार रक्षा क्षेत्र में सहयोग करने का फैसला किया है। सैन्य अभ्यास से लेकर सैन्य उपकरणों को साझा तौर पर विकसित करने की संभावनाएं तलाशने का भी फैसला हुआ है। इसके लिए संयुक्त रक्षा समिति और सैन्य सहयोग समूह का गठन किया जा रहा है, जिनके बीच आपसी विमर्श से आगे की रणनीति बनेगी। इसी तरह से आतंकवाद पर भी आपसी सहयोग को प्रगाढ़ करने और सूचनाओं का ज्यादा बेहतर तरीके से आदान प्रदान करने पर सहमति बनी है। दोनों नेताओं ने आपसी कारोबार को तेजी से बढ़ाने के लिए नई कोशिशों को प्रोत्साहित करने की बात कही है। निवेश प्रोत्साहित करने के लिए इटली की ट्रेड एजेंसी और इंवेस्ट इंडिया के बीच समझौता किया गया है। जाहिर है कि इटली ईयू का अहम सदस्य है और अभी भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच व्यापार समझौते पर वार्ता हो रही है। इटली ने कहा है कि वह अपनी तरफ से पूरा सहयोग करेगा ताकि यह समझौता जल्दी से जल्दी पूरा हो सके।