Home समाचार बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने बड़बोले शशि थरूर को दिया करारा जवाब,...

बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने बड़बोले शशि थरूर को दिया करारा जवाब, लिबरल गैंग को दिखाया आईना

SHARE

कांग्रेस के तथाकथित बुद्धिजीवी और लिबरल गैंग समय-समय पर प्रधानमंत्री मोदी विरोधी मानसिकता का परिचय देते रहते हैं। ये दूसरों को आईना दिखाने के चक्कर में खुद को उपहास का पात्र बना लेते हैं। बीते दिन डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने कैपिटल हिल में हंगामा किया। हजारों प्रदर्शनकारियों की भीड़ में एक भारतीय झंडा भी लहरा रहा था। इसकों लेकर बीजेपी सांसद वरुण गांधी और कांग्रेस के सांसद शशि थरूर के बीच ट्विटर पर भिड़ंत देखने को मिली। वरुण गांधी ने शशि थरूर को आईना दिखाते हुए करारा जवाब दिया।

दरअसल बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने गुरुवार को एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कैपिटल हिल के बाहर प्रदर्शन के दौरान भारतीय तिरंगा लहराने पर अपनी नाराजगी जतायी थी। उन्होंने ट्वीट कर सवाल किया, ‘वहां पर भारतीय झंडा क्यों है? ये एक ऐसी लड़ाई है जिसका भारत कभी भी हिस्सा नहीं बनना चाहता है।’

वरुण गांधी के इसी ट्वीट पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने जवाब दिया, उन्होंने लिखा, ‘कुछ भारतीय भी डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों की मानसिकता वाले हैं, जो तिरंगे को सम्मान की बजाय एक हथियार की तरह इस्तेमाल करते हैं और जो उनसे मेल नहीं खाता है, उसे एंटी-नेशनल करार देते हैं। वहां पर दिख रहा वो झंडा हम सभी के लिए चेतावनी है।’

कांग्रेस सांसद शशि थरूर के इस ट्वीट पर वरुण गांधी ने भी जवाब दिया। उन्होंने लिखा, ‘अपनी शान दिखाने के लिए तिरंगा लहराने वाले लोगों का मजाक उड़ाना आजकल आसान हो गया है। साथ ही गलत मकसद के लिए भी तिरंगा लहराना आसान हो गया है।’

इसके साथ ही लिबरल गैंग को आईना दिखाने के लिए वरुण ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “‘दुर्भाग्यवश कई लिबरल भारत में भी एंटी-नेशनल प्रदर्शन (जेएनयू जैसे) में भी तिरंगे के गलत इस्तेमाल की चेतावनी को नजरअंदाज करते आए हैं। तिरंगा हमारे लिए गर्व का चिन्ह है, ऐसे में हम इसका सम्मान बिना किसी ‘मानसिकता’ के करते हैं।’

गौरतलब है कि गुरुवार को हजारों की संख्या में ट्रंप समर्थकों ने कैपिटल हिल पर धावा बोल दिया था। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में समर्थकों ने सीनेट में घुसपैठ की, वहां तोड़फोड़ की और कई दफ्तरों पर कब्जा कर लिया। हालांकि, नेशनल गार्ड्स ने वक्त रहते उन्हें बाहर निकाला, इस पूरी हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी। अमेरिका में हुई इस तरह की हिंसा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर निंदा की।

Leave a Reply Cancel reply