Home कोरोना वायरस कोविड-19 संकट काल में सेवा भाव का संदेश देता प्रधानमंत्री मोदी का...

कोविड-19 संकट काल में सेवा भाव का संदेश देता प्रधानमंत्री मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी

SHARE

कोरोना संकट काल में जब पूरी दुनिया इस महामारी से परेशान है, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी सेवा भाव का संदेश दे रहा है। यहां के भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर निस्वार्थ भाव से आमलोगों की सेवा में लगे हुए हैं। आइए देखते हैं-

  • प्रधानमंत्री ने संदेश दिया था- कोई गरीब भूखा न सोने पाए
  • उनके संदेश पर लोग अपने सामर्थ्य से जुट गए सेवा भाव में
  • भाजपा के लाखों कार्यकर्ताओं ने बस्ती-बस्ती जाकर भोजन पहुंचाए
  • लाखों लोगों को मास्क और सेनेटाइजर भी उपलब्ध कराए गए
  • अनाथ आश्रम, वृद्धाश्रम सहित जगह-जगह हुआ मोदी किट का वितरण
  • 1.19 लाख से अधिक किट बांटी गई, 4.77 लाख से अधिक लाभार्थी
  • प्रधानमंत्री की प्रेरणा से कम्युनिटी किचन का आरंभ कर हर जरूरतमंद को दिया गया राशन
  • पीलीकोठी और आजाद पार्क जैसे मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में भी बांटी गई राशन सामग्री किट
  • जरूरतमंद विद्यार्थियों, साधु-संतों और श्रमिकों के लिए मोदी टिफिन
  • 31 मई तक कुल 6,43,692 मोदी टिफिन का किया गया वितरण
  • पूरे काशी क्षेत्र में 28 लाख से ज्यादा जरूरतमंदों तक भोजन सामग्री पहुंचाई गई
  • भाजपा कार्यकर्ताओं ने घरों में लाखों की संख्या में मास्क बनाए और वितरित किए
  • महाराष्ट्र, पंजाब और दिल्ली से बिहार, झारखंड लौट रहे प्रवासी मजदूरों के लिए व्यवस्था
  • 4 शिविर केंद्र में 26,500 प्रवासी मजदूरों के लिए किया गया रहने और खाने का इंतजाम
  • प्रधानमंत्री की अपील पर पीएम केयर्स फंड में दान के लिए बच्चे से लेकर बड़े तक आगे
  • 31 मई तक 29,227 लोगों ने पीएम केयर्स फंड में 2,48,68,684 रुपये की सहायता की
  • कोरोना से बचाव के लिए लोगों ने आरोग्य सेतु ऐप के महत्त्व को समझा
  • 31 मई तक 3,83,792 लोगों ने किया आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड
  • काशीवासियों ने पश्चिम बंगाल के तूफान पीड़ितों के लिए भी भेजी सहायता सामग्री
  • अम्फन तूफान के पीड़ितों के लिए ट्रक पर चावल, दाल और अन्य राशन सामग्री भेजी

Leave a Reply