Home समाचार अमेरिकी सांसद ने किया अनुच्छेद 370 हटाने का समर्थन, कहा- पीएम मोदी...

अमेरिकी सांसद ने किया अनुच्छेद 370 हटाने का समर्थन, कहा- पीएम मोदी के आर्थिक विकास की कोशिशों को मिलेगी गति

SHARE

संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साबित कर दिया कि वह देश की समस्याओं की जड़ पर चोट करने का सहास रखते हैं। उन्होंने स्वयं को एक ऐसे नेता के रूप में स्थापित कर लिया है, जो देशहित में अहम और कड़े फैसले ले सकता है। प्रधानमंत्री मोदी के इस साहसिक कदम की देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी समर्थन मिला है। अमेरिकी सांसद जो विल्सन ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने का समर्थन किया है।

अमेरिकी सांसद जो विल्सन ने हाउस ऑफ रिप्रजंटेटिव में गुरुवार को कहा कि भारतीय संसद ने कई पार्टियों के सहयोग से प्रधानमंत्री मोदी की आर्थिक विकास को गति देने, भ्रष्टाचार से लड़ने और लैंगिक तथा जातीय और धार्मिक भेदभाव को समाप्त करने की कोशिश को समर्थन देने का फैसला किया।

रिपब्लिकन सांसद विल्सन ने कहा कि अमेरिका दुनिया का सबसे पुराना लोकतंत्र है और भारत को दुनिया के सबसे विशाल लोकतंत्र के रूप में सफल देखकर प्रसन्न है। विल्सन ने आगे कहा कि ह्यूस्टन में हुए हाउडी मोदी कार्यक्रम में मौजूद होना काफी शानदार रहा। अमेरिका के इतिहास में किसी देश के नेता के लिए यह सबसे बड़ा स्वागत कार्यक्रम था।

जो विल्सन ने आगे कहा, ‘इसी साल अगस्त में मैं 26 नवंबर, 2008 को हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने मुंबई गया था। यह हमला अमेरिका के 9/11 हमले जैसा था। नई दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी का भाषण काफी प्रेरणा देने वाला था।’

अमेरिका में भारतीय राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला ने ट्वीट कर अमेरिकी सांसद जो विल्सन के बयान के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

केंद्र सरकार ने दलील दी है कि जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म होने से वहां उद्योग और व्यापार का विकास होगा। इससे वहां रोजागर के मौके बढ़ेंगे। विशेष दर्जा खत्म होने के बाद केंद्र सरकार वहां पूंजी निवेश आकर्षित करने के लिए कोशिश कर रही है। माना जाता है कि इन उपायों का असर कुछ समय बाद दिखेगा।

Leave a Reply