Home समाचार वाशिंगटन पहुंचते ही प्रधानमंत्री मोदी ने की खुफिया प्रमुख से मुलाकात, बताया...

वाशिंगटन पहुंचते ही प्रधानमंत्री मोदी ने की खुफिया प्रमुख से मुलाकात, बताया भारत-अमेरिका मित्रता की प्रबल समर्थक

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाशिंगटन डीसी पहुंचते ही सबसे पहले अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की है। गर्मजोशी के साथ हुई इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने कई प्रमुख मुद्दों पर बात की। दोनों नेताओं के बीच आपसी खुफिया सहयोग बढ़ाने, साइबर सुरक्षा, आतंकवाद और उभरते खतरों से निपटने के साथ रणनीतिक खुफिया जानकारी शेयर करने पर विशेष रूप से चर्चा हुई। उन्होंने आपसी हितों से जुड़े क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रम पर भी बातचीत की।

इस मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ‘वाशिंगटन डीसी में यूएसए की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की। उनकी नियुक्ति पर उन्हें बधाई दी। भारत-यूएसए मित्रता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की, जिसकी वे हमेशा से प्रबल समर्थक रही हैं।’

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वाशिंगटन डीसी में अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड के साथ एक सार्थक बैठक की। चर्चा आतंकवाद, साइबर सुरक्षा और उभरते खतरों में खुफिया सहयोग बढ़ाने पर केंद्रित रही।’

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पहले अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड के साथ इस मुलाकात से भारत की प्राथमिकता को समझा सकता है। क्योंकि मुलाकात से कुछ देर पहले ही तुलसी गबार्ड ने व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के रूप में शपथ ली थी। उन्हें यह शपथ सीनेट से मंजूरी मिलने के कुछ देर बाद ही दिलाई गई।

Leave a Reply