प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाशिंगटन डीसी पहुंचते ही सबसे पहले अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की है। गर्मजोशी के साथ हुई इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने कई प्रमुख मुद्दों पर बात की। दोनों नेताओं के बीच आपसी खुफिया सहयोग बढ़ाने, साइबर सुरक्षा, आतंकवाद और उभरते खतरों से निपटने के साथ रणनीतिक खुफिया जानकारी शेयर करने पर विशेष रूप से चर्चा हुई। उन्होंने आपसी हितों से जुड़े क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रम पर भी बातचीत की।
इस मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ‘वाशिंगटन डीसी में यूएसए की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की। उनकी नियुक्ति पर उन्हें बधाई दी। भारत-यूएसए मित्रता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की, जिसकी वे हमेशा से प्रबल समर्थक रही हैं।’
Met USA’s Director of National Intelligence, @TulsiGabbard in Washington DC. Congratulated her on her confirmation. Discussed various aspects of the India-USA friendship, of which she’s always been a strong votary. pic.twitter.com/w2bhsh8CKF
— Narendra Modi (@narendramodi) February 13, 2025
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वाशिंगटन डीसी में अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड के साथ एक सार्थक बैठक की। चर्चा आतंकवाद, साइबर सुरक्षा और उभरते खतरों में खुफिया सहयोग बढ़ाने पर केंद्रित रही।’
PM @narendramodi held a productive meeting with U.S. Director of National Intelligence @TulsiGabbard in Washington D.C. today.
Discussions focused on enhancing intelligence cooperation in counter-terrorism, cybersecurity & emerging threats. pic.twitter.com/b622yZjp9U
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) February 13, 2025
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पहले अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड के साथ इस मुलाकात से भारत की प्राथमिकता को समझा सकता है। क्योंकि मुलाकात से कुछ देर पहले ही तुलसी गबार्ड ने व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के रूप में शपथ ली थी। उन्हें यह शपथ सीनेट से मंजूरी मिलने के कुछ देर बाद ही दिलाई गई।