उत्तर प्रदेश के चुनाव में भाजपा ने अभी से अपना परचम लहराना शुरू कर दिया है। विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दिन ही ग्रैजुएट स्नातक एमएलसी चुनावों के नतीजे आ चुके हैं। सभी 3 सीटों पर भाजपा प्रत्याशी ने जीत हासिल की है।
BJP wins all three MLC seats in UP where elections were held: Kanpur, Gorakhpur and Bareilly
— ANI UP (@ANINewsUP) February 11, 2017
पहली सीटी कानपुर-उन्नाव खंड स्नातक क्षेत्र की सीट है। यहां 9145 वोट से अरूण पाठक ने जीत हासिल की है। भाजपा के अरुण पाठक ने सपा बसपा कांग्रेस को पछाड़ 9154 वोटो से दर्ज की जीत। अरुण पाठक को 40633 वोट मिले हैं।
वही बरेली की सीट से से भाजपा के डॉ जयपाल सिंह के जीतने की खबर मिल रही है।
साफ है जिस तरह के नतीजे सामने आ रहे हैं, उससे समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बहुजन समाजवादी पार्टी के होश उड़े हुए हैं।