Home समाचार फर्जीवाड़े की आरोपी राणा अयूब का समर्थन कर यूएन ने गिरा ली...

फर्जीवाड़े की आरोपी राणा अयूब का समर्थन कर यूएन ने गिरा ली अपनी साख, सोशल मीडिया पर हो रही है इस वैश्विक संस्था की किरकिरी

SHARE

ताजा यूक्रेन-रूस विवाद के कारण एक और विश्वयुद्ध का खतरा मंडरा रहा है। इसके साथ ही कनाडा में आपातकाल, चीन-ताइवान, सऊदी-यमन, हमास-इजराइयल, अफगानिस्तान, सीरिया संकट जारी है। लेकिन इस सबसे इतर संयुक्त राष्ट्र फर्जीवाड़े की आरोपी राणा अयूब को बचाने में लगा है। संयुक्त राष्ट्र ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) जांच का सामना कर रही पक्षकार राणा अयूब के समर्थन में ट्वीट कर अपनी रही-सही साख गिरा दी है। यूएन के राणा अयूब का पक्ष लेते हुए कहा है कि उनका न्यायिक उत्पीड़न किया जा रहा है।

संयुक्त राष्ट्र के ट्वीट पर भारत ने पलटवार करते हुए कहा कि न्यायिक उत्पीड़न का आरोप बेबुनियाद और अनुचित है। भारत में कानून का शासन हैं और कानून से ऊपर कोई नहीं है।

आरोपी राणा अयूब के समर्थन में ट्वीट करने के कारण सोशल मीडिया पर इस वैश्विक संस्था की काफी किरकिरी हो रही है। लोग संयुक्त राष्ट्र की भूमिका की आलोचना करने के साथ लताड़ भी लगा रहे हैं।

Leave a Reply Cancel reply