Home समाचार यूएनजीए अध्यक्ष और यूएन महासचिव ने की पीएम मोदी की तारीफ, जी-20...

यूएनजीए अध्यक्ष और यूएन महासचिव ने की पीएम मोदी की तारीफ, जी-20 के सफल आयोजन पर कहा- भारत ने दक्षिण की आवाज को दिया मंच

SHARE

भारत की राजधानी दिल्ली में संपन्न जी-20 के शिखर सम्मलेन की सफलता की गूंज पूरी दुनिया में सुनाई दे रही है। इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस तरह अपने कुशल नेतृत्व का परिचय दिया, उसकी सराहना पूरे विश्व में हो रही है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और रूस के राष्ट्रपति पुतिन के बाद अब संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटारेस और संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस ने प्रधानमंत्री मोदी और भारत के प्रयासों की जमकर तारीफ की है। दोनों ने कहा कि यह भारत की कूटनीतिक दक्षता का प्रमाण है।

बुधवार (13 सितंबर, 2023) को संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटारेस ने कहा कि मैं कहना चाहता हूं और मेरा मानना है कि मुझे भारत की अध्यक्षता की सराहना करनी चाहिए। भारत की अध्यक्षता ने दक्षिण की आवाज को एक मंच दिया है। भारत ने विकास के एजेंडे को चर्चा के केंद्र में रखने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया। जब एक पाकिस्तानी पत्रकार ने भारत में अल्पसंख्यकों के मुद्दे को लेकर गुटारेस को घेरने की कोशिश की तो उन्होंने अपने जवाब से पत्रकार को निराश कर दिया। गुटारेस ने कहा कि शिखर सम्मेलन के दौरान उनकी प्रधानमंत्री मोदी के साथ कोई द्विपक्षीय बैठक नहीं हुई। पत्रकार को उम्मीद थी कि गुटारेस अल्पसंख्यकों के मामले में मोदी सरकार पर हमला करेंगे और वो उनके बयान को आधार बनाकर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ दुष्प्रचार करेंगा। लेकिन गुटारेस ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

गुटारेस ने जी-20 शिखर सम्मेलन के घोषणापत्र पर आम सहमति बनने पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सामान्य तथ्य यह है कि आम सहमति होने का मतलब है कि एक समझौता है और समझौता वर्तमान में आवश्यक है। गुटारेस ने एक पत्रकार के सवाल के जवाब में महात्मा गांधी के आदर्शों से सीख लेने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जी-20 सम्मेलन के दौरान भारत में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए भी गया था। हमें उनके आदर्शों को नहीं भूलना चाहिए। मुझे लगता है कि फिलिस्तीनी लोगों के अधिकारों को पूरी तरह से पहचानना महत्वपूर्ण है। उन्होंने महात्मा गांधी के आदर्शों का हवाला देते हुए कहा कि हिंसा से फिलिस्तीनी अपने हितों की बेहतर तरीके रक्षा नहीं कर सकते हैं।

संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 78वें सत्र के अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस ने जी-20 के सफल आयोजन के लिए प्रधानमंत्री मोदी और उनकी टीम की तारीफ की। उन्होंने कहा कि जी-20 घोषणापत्र प्रधानमंत्री मोदी और उनकी टीम की कूटनीतिक दक्षता का प्रमाण है। उनके सकारात्मक प्रयास का परिणाम है कि संयुक्त घोषणा पत्र जारी करने और सभी सदस्य देशों में आम सहमति बनाने में मदद मिली। उन्होंने कहा कि हालांकि जी-20 के घोषणा पत्र में यूक्रेन युद्ध का जिक्र नहीं है, लेकिन वहां समग्र और स्थायी शांति स्थापित करने की बात कही गई है।

गौरतलब है कि इस महीने यूएनजीए के 78वें सत्र के लिए 193 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र के निकाय के अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी संभालने वाले डेनिस फ्रांसिस ने जी-20 के संयुक्त घोषणा पत्र का हवाला देते हुए कहा कि हमें एकजुटता और सहयोग बनाए रखने की जरूरत है। साथ ही हमें विश्व के सामने उत्पन्न चुनौतियों का सामना करने के लिए एक दृष्टिकोण की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी टीम की दक्षता का प्रमाण है कि आम सहमति से संयुक्त घोषणा पत्र जारी किया जा सका।

Leave a Reply