Home Year Ender 2022 Year Ender 2022 : पीएम मोदी की वो तस्वीरें, स्वागत और सम्मान,...

Year Ender 2022 : पीएम मोदी की वो तस्वीरें, स्वागत और सम्मान, जिसने इस साल हर देशवासी को किया गौरवान्वित

SHARE

वर्ष 2022 अब हमसे विदा ले रहा है। लेकिन कई यादें छोड़ कर जा रहा है। इनमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जुड़ी कई यादें हैं, जो फोटो कैमरा में कैद हो गईं और यादगार बन गईं। इस साल ऐसे कई मौके आए जब प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को गैरवान्वित किया। देश हो या विदेश, प्रधानमंत्री मोदी जहां भी गए दुनिया के सबसे ताकतवर देश के नेता से लेकर आम लोगों तक उन्हें सिर-आंखों पर बिठाया। उनको मिला सम्मान और प्यार इस साल की धरोहर बन गई, जो आने वाले वर्षों में भी लोगों को आकर्षित करती रहेगी। आइए एक नजर डालते हैं, कैमरे में कैद उन तस्वीरों और देश-विदेश में प्रधानमंत्री मोदी को मिले सम्मान और प्यार पर…

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने पीएम मोदी को किया सैल्यूट 

नवंबर 2022 में इंडोनेशिया के बाली में हुए जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान दुनिया के 20 ताकतवर देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल हुए। इस दौरान सभी मैंग्रोव वन विजिट के लिए पहुंचे। इसी बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपना हाथ उठाकर प्रधानमंत्री मोदी को सैल्यूट किया। ये देख प्रधानमंत्री मोदी भी हाथ उठाकर मुस्कुराते नजर आए।

पीएम मोदी से मिलने उनके पीछे-पीछे आए बाइडेन 

इंडोनेशिया के बाली में हुए जी-20 देशों के शिखर सम्मेलन में एक मीटिंग के दौरान प्रधानमंत्री मोदी जब जाने लगे तो अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन उनके पीछे-पीछे खुद मिलने पहुंचे। बाद में दोनों नेता गले मिले। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पीएम नरेन्द्र मोदी के कंधे पर हाथ रख मुस्कुराते नजर आए। 

पीएम मोदी के सामने यूं नजर आए फ्रांस-इंडोनेशिया के राष्ट्रपति 

जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान सभी देशों के राष्ट्राध्यक्ष मैंग्रोव फॉरेस्ट देखने पहुंचे। यहां इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो प्रधानमंत्री मोदी को मैंग्रोव के बारे में बताते हुए नजर आए। वहीं प्रधानमंत्री मोदी के पीछे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों हाथ बांधे खड़े दिखे।

काले चश्मे में पीएम मोदी का दिखा एक अलग अंदाज

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘तमन हटन राया नगुराह राय’ मैनग्रोव फॉरेस्ट में जी20 नेताओं के साथ पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया और पौधे लगाए। विश्व के सबसे ताकतवर नेताओं के बीच काले चश्मे में प्रधानमंत्री मोदी की एक अलग ही धमक देखने को मिल रही थी।

भारत से जुड़े दो प्रधानमंत्रियों के मिलन ने गौरवान्वित किया

जी-20 के बाली शिखर सम्मेलन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेता काफी देर तक बातचीत करते नजर आए। यह गौरवान्वित करने वाला पल था, जब दो ताकतवर देश के हिन्दू प्रधानमंत्री एक-दूसरे से मिल रहे थे। 

पीएम मोदी से खुद आकर मिले अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन

जून 2022 में जर्मनी के श्लॉस इलमाउ में जी-7 शिखर सम्मेलन का आयोजन हुआ। प्रधानमंत्री मोदी ने जी-7 शिखर सम्मेलन से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी मुलाकात की। एक वीडियो ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा, जिसमें स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि समूह फोटो से पहले बाइडेन खुद चलकर प्रधानमंत्री मोदी के पास आते हैं और उनका अभिवादन करते हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी भी उनसे गर्मजोशी से मिलते हैं।

जापान में नेताओं का नेतृत्व करते नजर आए पीएम मोदी

मई 2022 में जापान की राजधानी टोक्यो में हुई क्वॉड बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ ही कई अन्य नेताओं साथ सीढ़ियों से उतरते दिखे। मानों वो इन नेताओं का नेतृत्व कर रहे थे। 

जापान के तीन पूर्व प्रधानमंत्रियों के साथ अनोखा मिलन

जापान के टोक्यो में क्वाड सम्मेलन के बीच पीएम मोदी को एक अनोखी मुलाकात का भी मौका मिल गया। ये मुलाकात थी जापान के तीन पूर्व प्रधानमंत्रियों के साथ।

इंडोनेशिया में पीएम मोदी ने कलाकारों के पारंपरिक वाद्य यंत्रों पर आजमाया हाथ

इंडोनेशिया के बाली में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जबरदस्त जलवा दिखाई दिया। 15 नवंबर को भारतीय समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान लोक कलाकार पारंपरिक वाद्य यंत्र ड्रम बजा रहे थे। इसे देखकर प्रधानमंत्री मोदी भी खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने कलाकारों के वाद्य यंत्रों पर भी हाथ आजमाया। 

लोगों को पसंद आई अशोक स्तंभ के सामने पीएम मोदी की तस्वीर

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 11 जुलाई, 2022 को नए संसद भवन की छत पर राष्‍ट्रीय प्रतीक चिन्‍ह अशोक स्‍तंभ का अनावरण किया। 9500 किलोग्राम कांस्‍य से बना राष्‍ट्रीय प्रतीक चिन्‍ह की ऊंचाई 6.5 मीटर है। इसे संसद की नई इमारत के सेंट्रल कक्ष के शीर्ष पर लगाया गया है। अशोक स्तंभ के सामने खड़े प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर को लोगों ने खूब पसंद किया।

मां हीराबेन के 100वें जन्मदिन पर पीएम मोदी ने पखारा पैर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी माता जी के 100वें जन्‍मदिन पर उनसे मिलने के लिए गांधीनगर स्थित आवास पर पहुंचे। इस बेहद खास मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी मां को शुभकामनाएं दीं और उनसे आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने मां का पैर पखार कर आखों पर लगाया। मां और बेटे के मधुर मिलन की ये तस्वीर लोगों के दिलों को छू गई।  

गुजरात में मतदान करने से पहले मां का पैर छूकर लिया आशीर्वाद 

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से एक दिन पहले 04 दिसंबर, 2022 को प्रधानमंत्री मोदी अपनी मां हीराबेन मोदी से मिलने गांधीनगर में उनके आवास पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मतदान करने से पहले मां के साथ बैठकर बातें कीं और पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। 

पीएम मोदी ने कारगिल में जवानों संग मनाई दिवाली

इस साल जवानों के साथ दिवाली मनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के कारगिल पहुंचे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सेना के जवानों को संबोधित किया और उनके साथ दीपवाली मनाई।

देशभक्ति गानों को सुनकर झुमते नजर आए पीएम मोदी

दीपावली के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी को अपने बीच पाकर सेना के जवान भी खूश नजर आए। इस दौरान प्रधानमंत्री के स्वागत में संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें सेना के जवानों ने देशभक्ति गानों से शमां बांध दिया था। प्रधानमंत्री मोदी भी जवानों के देशभक्ति गानों को सुनकर झुमते और उनका हौसला बढ़ाते नजर आए।

 

Leave a Reply