Home कोरोना वायरस देश में खात्मे की ओर है कोरोना की दूसरी लहर, दो महीने...

देश में खात्मे की ओर है कोरोना की दूसरी लहर, दो महीने में सबसे कम एक लाख कोरोना केस

SHARE

देशभर में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार अब कमजोर पड़ती जा रही है। रविवार को भारत में कोरोना के 1 लाख 1 हजार 159 नए मामले सामने आए। खुशी की बात यह है कि यह आंकड़ा पिछले 62 दिनों में सबसे कम है। आपको बता दें कि इससे पहले 5 अप्रैल को देश में कोरोना के 96,563 केस दर्ज किए गए थे।

कोरोना के नए केस कम होने के साथ ही पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की वजह से मरने वालों की संख्या भी 45 दिन में सबसे कम हो गई है। रविवार को 2,444 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इससे पहले 22 अप्रैल को 2,257 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी।

देश में कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा भी बहुत तेजी से बढ़ रहा है। बीते दिन 1 लाख 73 हजार 831 लोगों ने कोरोना को मात दी। इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 75,151 की कमी रिकॉर्ड की गई। देश में अब 25 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं, जहां प्रतिदिन कोरोना के केस एक हजार से कम हो गए हैं।

दिल्ली में एक दिन में सबसे कम 381 और उसके बाद उत्तर प्रदेश में 727 कोरोना के केस दर्ज किए गए हैं। जबकि छत्तीसगढ़ में 999, राजस्थान में 904, गुजरात में 848, मध्य प्रदेश में 735, हरियाणा में 654, बिहार में 920, झारखंड में 293, उत्तराखंड में 446, हिमाचल प्रदेश में 357, गोवा में 403, पुडुचेरी में 640, चंडीगढ़ में 74, त्रिपुरा में 654, मणिपुर में 823, मेघालय में 488, अरुणाचल प्रदेश में 223, नगालैंड में  77, सिक्किम में 340, मिजोरम में 267, दादर नागर हवेली और दमन दीव में 6, लक्षद्वीप में 70 और अंडमान निकोबार में 14 केस दर्ज किए गए हैं।

Leave a Reply