Home समाचार स्वास्थ्य मंत्रालय ने एनडीटीवी की खबर को बताया फर्जी, सोशल मीडिया पर...

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एनडीटीवी की खबर को बताया फर्जी, सोशल मीडिया पर लोगों ने की कार्रवाई की मांग

SHARE

एनडीटीवी ने कोविड-19 वैक्‍सीन के इमरजेंसी उपयोग के लिए सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक के प्रस्‍ताव को बुधवार को मंजूरी नहीं मिलने की खबर चलायी। चैनल ने सूत्रों के हवाले से दावा किया कि सरकार ने अपर्याप्‍त डाटा के कारण प्रस्‍ताव को मंजूरी नहीं दी। लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस खबर पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया और इस खबर को फर्जी करार दिया।

एनडीटीवी ने बताया कि सुरक्षा और प्रभावशीलता का मौजूदा डाटा उपलब्‍ध नहीं होने के कारण दोनों प्रस्‍तावों को मंजूरी नहीं दी गई है। दोनों से ही और अधिक डाटा उपलब्‍ध कराने को कहा गया है। जबकि स्वास्थ्य मंत्रालय ऐसे किसी फैसले से इनकार किया और खबर को फर्जी बताया।

एनडीटीवी को फर्जी खबर फैलाते पकड़े जाने पर सोशल मीडिया पर लोगों ने कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply