Home समाचार रॉकी भाई और कांतारा स्टार ऋषभ ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात,...

रॉकी भाई और कांतारा स्टार ऋषभ ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात, आप भी देखिए सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरें

SHARE

सोशल मीडिया पर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की केजीएफ स्टार यश और कांतारा एक्टर ऋषभ शेट्टी के साथ मुलाकात की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। लोग मुलाकात की फोटो शेयर पर इसी पर चर्चा कर रहे हैं। असल में प्रधानमंत्री मोदी ने बेंगलुरु दौर के दौरान दक्षिण भारतीय फिल्मों के सितारों, क्रिकेट खिलाड़ियों और उद्यमियों से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री मोदी से कई क्रिकेट खिलाड़ियों ने भी मुलाकात की है। इनमें अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ, वेंकटेश प्रसाद के साथ मयंक अग्रवाल और मनीष पांडे शामिल हैं।

सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और “अय्यो श्रद्धा” के नाम से लोकप्रिय कॉमेडियन श्रद्धा ने मुलाकात के बारे में लिखा कि हां मैं अपने देश के माननीय प्रधानमंत्री से मिली। मेरे लिए उनका पहला शब्द था ‘अय्यो!’ मैं पलक नहीं झपका पायी, मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि वास्तव में उन्होंने ऐसा कहा। धन्यवाद प्रधानमंत्री जी।

एथर एनर्जी के सह-संस्थापक तरुण मेहता और जेरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ ने भी प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की।

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कन्नड फिल्म स्टार पुनीत राजकुमार को भी याद किया। पिछले साल उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। प्रधानमंत्री से भेंट करने वालों में पुनीत राजकुमार की पत्नी अश्विनी पुनीत राजकुमार भी शामिल थीं। प्रधानमंत्री ने इन लोगों के साथ फिल्म इंडस्ट्री के विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा की। मुलाकात के बाद यूजर्स कांतारा फिल्म के लेखक, निर्देशक और एक्टर ऋषभ शेट्टी की तस्वीरें शेयर करने लगे। लेकिन मुलाकात को लेकर सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा केजीएफ फिल्म के रॉकी भाई अभिनेता यश की हो रही है। यूजर्स ‘द रॉकिंग स्टार’ यश को रॉकी भाई कहकर फोटो शेयर कर रहे हैं। आप भी देखिए-

Leave a Reply