Home समाचार क्या हिंदू धार्मिक संस्थाओं में मुस्लिमों को जगह देंगे? सवाल पर देखिए...

क्या हिंदू धार्मिक संस्थाओं में मुस्लिमों को जगह देंगे? सवाल पर देखिए सोशल मीडिया रिएक्शन…

SHARE

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार 16 अप्रैल को वक्फ कानून पर सुनवाई शुरू की। इस कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में 100 से ज्यादा याचिकाएं लगाई गई हैं। सुप्रीम कोर्ट ने इन पर सुनवाई करते हुए केंद्र से जवाब मांगा है। सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ बोर्ड में हिंदुओं को शामिल किए जाने पर केंद्र से पूछा कि क्या वह मुसलमानों को हिंदू धार्मिक ट्रस्टों का हिस्सा बनने की अनुमति देने को तैयार है। क्या आप हिंदू धार्मिक संस्थाओं में मुस्लिमों के जगह देंगे? इस सवाल पर कोर्ट से बाहर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। टीएमसी सांसद सागरिका घोष के पति और कांग्रेस के करीबी पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि वक्फ मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा उठाया गया सरल प्रश्न: क्या राज्य मुसलमानों को हिंदू ट्रस्ट का हिस्सा बनने की अनुमति देगा? उत्तर की प्रतीक्षा है।

इसी सवाल को राजदीप की पत्नी सागरिका घोष ने भी उठाया है।

राहुल गांधी के इस करीबी पक्षकार राजदीप और ममता बनर्जी की करीबी सांसद सागरिका घोष के सवाल करते ही लोग बताने लगे कि किस तरह अभी तक हिंदू धार्मिक संस्थाओं में मुस्लिमों को जगह दी जाती रही है। यहां तक कि समाजवादी पार्टी के जमाने में प्रयागराज कुंभ की जिम्मेदारी भी एक मुस्लिम को दे दी गई थी। आप भी देखिए लोग सोशल मीडिया पर क्या कह रहे हैं…

Leave a Reply