Home समाचार राहुल गांधी ट्विटर पर फिर हुए ट्रोल, स्मृति ईरानी ने कहा- बोया...

राहुल गांधी ट्विटर पर फिर हुए ट्रोल, स्मृति ईरानी ने कहा- बोया पेड़ बबूल का, आम कहां से होय?

SHARE

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर एक बार फिर ट्रोल हो गए हैं। इस बार walk-in वैक्सीनेशन को लेकर यूजर्स के निशाने पर हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी ने ट्वीट किया, वैक्सीन के लिए सिर्फ़ online रेजिस्ट्रेशन काफ़ी नहीं। वैक्सीन सेंटर पर walk-in करने वाले हर व्यक्ति को टीका मिलना चाहिए। जीवन का अधिकार उनका भी है जिनके पास इंटर्नेट नहीं है।

दरअसल राहुल गांधी का कहना था कि वैक्सीन सेंटर पर walk-in करने वाले हर व्यक्ति को टीका लगना चाहिए। लेकिन राहुल गांधी को मालूम नहीं था कि देश में walk-in वैक्सीनेशन पहले से ही चल रहा है। राहुल के ट्वीट करते हैं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लिखा, कहत कबीर – बोया पेड़ बबूल का, आम कहाँ से होय। समझने वाले समझ गए होंगे। केंद्र सरकार ने पहले से ही walk-in रेजिस्ट्रेशन के लिए राज्यों को स्वीकृति दे दी है। भ्रम ना फैलाये, टिका लगवाये।

इसके बाद यूजर्स ने राहुल गांधी को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

Leave a Reply